20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुमलेबाज पार्टी के सीएम सभी मोर्चो पर फेल, निकाय चुनाव में हो जाएगा सफाया:नरेश उत्तम

"समाजवादी पार्टी की याद सभी को आ रही है"  

2 min read
Google source verification
sp leader naresh uttam bigg statement on modi government

sp leader naresh uttam bigg statement on modi government

आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आये आठ महीने हो गये लेकिन यह पार्टी नगरपालिका और नगरपंचायतों को सुरक्षित नहीं कर पाई है। वहीं समाजवादी पार्टी आजमगढ़ की दो नगरपालिकाओं समेत सभी नगर पंचायतों में अखिलेश यादव के विकास रूपी चेहरे के दम पर कब्जा करने जा रही है।एक दिसम्बर को परिणाम आने पर इस बात पर मुहर लग जायेगी कि भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्येक मोर्चे पर फ्लाप है।

शहर के दामोदर भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश के विकास की कोई रूपरेखा नहीं है, अगर होता तो आठ माह में अब तक प्रदेश की सूरत बदल जाती। लेकिन यह अपना ध्यान विकास से हटाकर लोगों को लड़ाने में लगाते हैं मानों इन्हें आपसी बैर कराने में महारत हासिल हो।

उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास से कोई लेना देना नहीं हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ख्याति आज पूरे प्रदेश में है। वर्तमान में प्रदेश की स्थिति भयावह हो चुकी है अपराध, हत्या, बलात्कार में प्रदेश अव्वल है। कानून का राज खत्म हो चुका हैं वहीं पीएम व सीएम विकास नहीं कर पा रहे है। गरीब जनता को नित नये नियमों के नाम पर परेशान किया जा रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की याद सभी को आ रही है।


उन्होंने सभी से अपील किया समाजवादियों का गढ़ है आजमगढ़, इसलिए पूरी शिद्दत से सपा को मजबूत करने के लिए आप एक होकर समाजवादी प्रत्याशियों को मजबूत करें ताकि सपा का परचम लहर सके और विरोधियों को माकूल जवाब दिया जा सके। उन्होंने तंज कसा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा की छवि जुमलेबाज पार्टी के रूप में हो चुकी हैं। सब जानते है कि भाजपा करने में नहीं कहने में विश्वास करती हैं। अगर भाजपा करने में विश्वास करती तो मुख्यमंत्री को निकाय चुनाव में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी पड़ती। अब तक का कार्यकाल ही इनकी पूरी कहानी कहता है। इसलिए जनता के बीच फिर नया वादा लेकर सीएम को आना पड़ा है। ऐसे में सभी का एक मात्र विकल्प समाजवादी पार्टी ही है।


इस दौरान पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, नफीस अहमद, बृजलाल सोनकर, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, नगर पालिका प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा आदि मौजूद थे।

Inpur रणविजय सिंह