22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेड ब्वाय, हेड गर्ल के चुनाव के लिए बच्चों ने किया वोट

मतदान की महत्वत्ता से परिचित हुए सेंट जेवियर्स के बच्चे

2 min read
Google source verification
हेड चुनने के लिए मतदान करने जाते बच्चे

हेड चुनने के लिए मतदान करने जाते बच्चे

आजमगढ़. शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल में शुक्रवार को हेड ब्वाय, हेड गर्ल तथा स्कूल प्रीफेक्ट्स प्रमुख पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य देश और समाज के भावी नागरिक को उनकी शक्ति का परिचय कराना था कि उनका मत कितना मूल्यवान है। उनके इस मत के द्वारा ही किस प्रकार देश और समाज को एक कुशल और श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही उन्हें मतदान की प्रक्रिया से परिचित कराना कि किस तरह भविष्य में अनुशासित रहकर एक श्रेष्ठ नागरिक की तरह वे मतदान करेंगे, साथ ही उनमें एक कुशल प्रशासक को चयन करने की क्षमता तथा किसी व्यक्ति को उसके गुणों के आधार पर मूल्यांकन करने की क्षमता का विकास करना था।


इस चुनाव में बोस हाऊस से हेड ब्वाय, हेड गर्ल के लिए क्रमशः मनश्वी बर्नवाल कक्षा बारह तथा इसी कक्षा से कशिश साहू ने, आजाद हाऊस से हिमांशु राय और आकांक्षा यादव ने, गांधी हाऊस से सौरभ कुमार तथा स्मृति वर्मा ने तथा नेहरू हाऊस से ऋषभ मौर्या तथा रितिका सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पर मुहर लगाई। स्कूल प्रीफेक्ट्स प्रमुख पद के लिए बोस हाऊस से शिवानी पाण्डेय, नेहरू हाऊस से सुमैया आजमी, गाँधी हाऊस से अवंतिका सिंह, आजाद हाऊस से हिमांषू राय ने नामांकन पर्चा भरा था। मतदान की प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन तथा उपप्रधानाचार्य सुश्री अंजलि मिश्रा की देखरेख में प्रातः 8ः30 से प्रारम्भ होकर अपराह्न 12ः30 बजे समाप्त हुई। पीठासीन अधिकारी के रूप में सीनियर ब्लाक में कृष्णसुदामा, ऋषि श्रीवास्तव, अमरीन फातिमा तथा जूनियर ब्लाक में राहुल राय, गरिमा सिंह, आषुतोश यादव उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन व्यवस्था का कार्य-भार अभिषेक सिंह, शाहिद अली, रानी सिंह, सपना सिंह, ओ.पी.यादव तथा जे.पी.सिंह ने सम्भाला।

इस मतदान प्रक्रिया में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने मनोनुकूल पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान किया। मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पूरी चुनावी प्रक्रिया षान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। अन्त में डिजिटल प्रयोग की महत्ता के कारण मतदान का परिणाम भी कुछ ही देर में प्राप्त हो गया, जिसमें हेड ब्वाय पद के लिए ऋषभ मौर्या ने 1196 मत प्राप्त करके और हेड गर्ल पद के लिए रितिका सिंह ने 879 मत प्राप्त करके तथा हेड स्कूल प्रीफेक्ट के लिए हिमांशू राय ने अपनी जीत का परचम लहराया। इसके साथ ही स्कूल प्रीफेक्ट्स के पद पर क्रमशः हिमांशु सिंह, स्मृति वर्मा, अवन्तिका सिंह तथा काशिश साहू आसीन हुए। इन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 11 अगस्त, 2018 को होना सुनिश्चित किया गया है।