28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरायमीर में भाईचारा बनाये रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने शुरू की कवायद

क्षेत्रीय विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास की सराहना की

2 min read
Google source verification
up news

सरायमीर में भाईचारा बनाये रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने शुरू की कवायद

आजमगढ़. सरायमीर क़स्बा में विगत दिनों एक धर्म के पैगम्बर के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अवांछनीय टिप्पणी करने के विरोध में समुदाय विशेष के लोग थाने का घेराव कर टिप्पणी करता पर रासुका लगाये जाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा अधिकारी के ऊपर चप्पल फेंकने के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके चलते गुरिल्ला युद्ध छिड़ने जैसी स्थिति बन गयी। इससे सामाजिक सौहार्द का ताना बाना ध्वस्त होता नजर आने लगा था। इसी बीच आपसी भाईचारे की समरसता को बरकरार रखने की जद्दोजहद नगर पंचायत अध्यक्ष ने शुरू किया और शनिवार को सफलता भी प्राप्त हुई।

सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए विधायक आलम बदी आज़मी ने स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश यादव को मीठा खिलाकर पीठ थपथपाया और सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ व्यक्तियों के संघर्षों के कारण ही समाज पूर्ण रूप से सुरक्षित है। शनिवार को कतिपय लोगों की अदूरदर्शिता के चलते सरायमीर कस्बा जल उठने के कगार पर पहुंच गया था लेकिन सम्भ्रांत नागरिकों विशेष रूप से नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रामप्रकाश यादव व पूर्व अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान की सूझबूझ के चलते बच गया था। इस अवसर पर विधायक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटेलाल जायसवाल के यहां जाकर उनसे मुलाक़ात किया और सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए उनका सहयोग मांगा तथा घटना वाले दिन कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा किये अभद्रतापूर्ण व्यवहार के लिए संम्वेदना प्रकट किया।

उसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ बैठकर गहन मन्त्रणा किया तथा अनावश्यक रूप से किसी भी निर्दोष लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करने की अपील किया। जिसपर स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया कि जो लोग वीडियो ग्राफी में चिन्हित हैं केवल उन्हीं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। गौरतलब है कि विगत शनिवार से विधायक आलम बदी आज़मी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर समाज के सभी तबकों से आपसी सहमति से भाई चारा बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं।