17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिब्ली कॉलेज में 20 व डीएवी कॉलेज में 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, यहां होगा त्रिकोणीय मुकाबला

। शिब्ली में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय तो डीएवी में आमने सामने की लड़ाई है।

2 min read
Google source verification
Student Union election in azamgarh

आजमगढ़ में छात्रसंघ चुनाव

आजमगढ़. शहर के शिब्ली नेशनल कॉलेज व डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए नामाकंन दाखिल किया गया। इस दौरान डीएवी में 13 व शिब्ली में 20 प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। शिब्ली में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय तो डीएवी में आमने सामने की लड़ाई है। नामाकंन के पूर्व प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का खुलकर धज्जियां उड़ाई गयी।

डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर अनूप राय (युवराज) व अमर बहादुर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद पर नरसिंह यादव व प्रवीण उपाध्याय, महामंत्री पद पर प्रियंका यादव अंशु, मंजीत यादव विराट, शैलेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर दीपक पाठक माइकल, हिमांशु मद्देशिया, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर विवेक चैबे, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर श्रवण सिंह चावला ने नामांकन दाखिल किया। इन दोनों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हैं। कला संकाय प्रतिनिधि के लिए अंशुल कुमार व श्रवण यादव ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव अधिकारी डॉ. दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने कहा कि 29 व 30 नवंबर को चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए शैक्षणिक कार्य नहीं होगा।


वहीं शिब्ली महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी अब्दुर्रहमान, अश्वनी मिश्रा व मोहम्मद नेहाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। महामंत्री पद हेतु चार प्रत्याशी फैजुर रहमान अंसारी, मंजर खान, मो. रय्यान, विवेक सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए तीन प्रत्याशी मो. मुस्तकीम अंसारी, सत्यम शुक्ल, सय्यद मुहम्मद बाकर हैं। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए आदिल जुबैर, प्रभाकर प्रजापति, व शाहबाज अरशद ने नामांकन दाखिल किया। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए ओबैदुल्लाह तबरेज, मु. युनूस, मुहम्मद साजिद, सैय्यद नबील, विधि संकाय प्रतिनिधि के लिए अब्दुर्रहीम, भूपेंद्र प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए मो. जाहिद ने नामांकन दाखिल किया। इनका निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हैं।

चुनाव अधिकारी डा. जियाउर्रहमान खां ने बताया कि विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए मो. यासिर का पर्चा अवैध घोषित कर दिया गया है। नामाकंन से पहले प्रत्याशियों द्वारा भारी भरकम जुलूस निकाला गया और ब पंपलेट उड़ाए गए। इसकी वजह से शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति रही। जुलूस के बहाने सभी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे रहे।

BY- RANVIJAY SINGH