11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में आज…….

दम-खम के साथ स्वागत करेगा पिछड़ा समाज

4 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Mar 20, 2016

meeting

meeting

आजमगढ़. चीनी मिल सठियांव में 22 मार्च को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के आगमन के मद्देनजर रविवार को सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वागत के लिए पिछड़ा वर्ग समाज से लामबंद होकर भागीदारी का आह्वान किया गया।
उप्र पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सपा मुखिया एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने समाज के पिछड़े वर्गों के सम्मान को बढ़ाकर शासन-प्रशासन में भागीदारी देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निषाद, राजभर, चौहान, विश्वकर्मा, नाई, मौर्य, प्रजापति, साहू समाज को जनहित की योजनाएं चलाकर ताकत बढ़ाया है। ऐसे में उनका सम्मान भी उसी तरह होना चाहिए। उप्र अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चेयरमैन व राज्यमंत्री डा. रामदुलार राजभर ने कहा कि जनपद का सौभाग्य है कि 22 मार्च को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जातियों को अगर किसी ने पहचान देने का काम किया तो वह समाजवादी पार्टी और उसके नेता मुलायम सिंह यादव ने। बैठक में देवनाथ साहू, गलाब चंद, गिरीश चंद्र मौर्य, कमलेश शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, रामअधार राजभर, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, विंदेश्वरी प्रसाद, सुरेश चंद्र, चन्द्रभान आदि उपस्थित थे।

सीएम के आगमन की तैयारी पर चर्चा
आजमगढ़. राष्ट्रीय साहू गांधी समाज की बैठक रविवार को ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें मुख्यमंत्री व सपा मुखिया के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि 22 मार्च को सांसद मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सठियांव चीनी मिल के उद्घाटन के लिए आगमन हो रहा है। उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में साहू समाज के लोग सठियांव पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की तरक्की में मुलायम सिंह का बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने आजमगढ़ को मण्डल घोषित कर जो शुरूआत की वह निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने साहू गांधी समाज के पिछड़ापन को दूर करने की दिशा में अनेक कारगर कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं। उनके आदर्शों का अनुपालन करते हुए साहू गांधी समाज के उत्थान के लिए सतत संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर लालता प्रसाद साहू, गुलाबचंद, रामप्यारे, अच्छेलाल, शिवानन्द, जगदीश, राजेश कुमार, अशोक, शीतला प्रसाद, राजेंद्र, मदनलाल गुप्ता, राममिलन साहू, आलोक गुप्ता, माता प्रसाद साहू, गोविंद, राकेश कुमार, हीरालाल, रामचन्दर, राजनरायन, चंद्रभूषण साहू, विजय साहू, बद्री प्रसाद साहू आदि उपस्थित रहे।

मिल से श्रमिकों के साथ किसानों को भी मिलेगा लाभ: राजेंद्र
आजमगढ़. चीनी मिल मजदूर संघ सठियांव की बैठक रविवार को श्रमिक नेता लल्लन तिवारी के सिधारी स्थित आवास पर हुई। इसमें सपा मुखिया व मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गयी। चीनी मिल को किसानों व श्रमिकों के लिए नई उम्मीद बताया गया।
राजेंद्र सिंह ने कहा कि चीनी मिल के संचालन को लेकर लम्बे समय तक संघर्ष चला। सपा मुखिया ने पुरानी मिल चलवाने की जगह नयी मिल की घोषणा की। अब नयी मिल चालू होने जा रही है। इसे लेकर किसानों और मजदूरों में अपार खुशी है। चीनी मिल की पेराई क्षमता 35 हजार कुंतल प्रतिदिन है। बिजली प्लांट, डिस्टलरी के लगने से इस मिल की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ रहेगी। मिल के उपसभापति आनन्द कुमार उपाध्याय ने कहा कि मिल के शुभारंभ के साथ ही पेराई का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जनपद के किसान अपना गन्ना सीधे सठियांव मिल में आपूर्ति करें। लल्लन तिवारी ने कहा कि चीनी मिल चालू होने से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। काफी संघर्षों के बाद एक बढ़ी क्षमता की मिल बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन सपा मुखिया व मुख्यमंत्री 22 मार्च को करेंगे। इस मौके पर चंद्रभान यादव, मुसाफिर राम, निहोर राम, अशोक राय, योगेंद्र राय, अखिलेश सिंह, धर्मराज प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

सदस्यता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
आजमगढ़. अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासंघ की बैठक रविवार को नेहरू हाल स्थित कार्यालय में हुई। इसमें सदस्यता अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित व अल्पसंख्यक शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो गलत है। सरकार व अधिकारी शिक्षक समस्याओं को गंभीरता से लें नही ंतो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर रामदवर, ज्वाला प्रसाद, हरिश्चंद्र, मोहन, प्रवीण आदि उपस्थित थे।

शिवम को मिली बैडमिंटन में नम्बर वन रैंकिंग
आजमगढ़. अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम शर्मा को भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जारी की गयी ताजा रैंकिंग में युगल स्पर्धा में नम्बर वन रैंकिंग प्रदान की गयी। शिवम की इस सफलता से जिले के खिलाडि़यों में हर्ष का माहौल है।
बता दें कि शहर के खत्री टोला निवासी शिवम शर्मा काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ वर्षों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2012 में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियशिप में शिवम ने कांस्य पदक हासिल किया था। पिछले दिनों आबूधावी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रनर रहे। वहीं फरवरी माह में बरेली में आयोजित आल इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शिवम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, यहां भी वह रनन रहे थे। हाल में खेली गयी टाटा ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शिवम विजेता बनकर उभरे। लगातार सफलता के चलते शिवम ने युगल में प्रथम रैंकिंग हासिल करने में सफलता पायी। शिवम की इस सफलता से डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब व बैडमिंटन के खिलाफ गदगद हैं। पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी व शिवम के पिता शक्ति शर्मा बेटे की सफलता से काफी प्रसन्न हैं। बैडमिंटन संघ द्वारा रविवार की शाम नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर मिष्ठान वितरित किया गया और उपलब्धि के लिए शिवम शर्मा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। भारत का नम्बर एक खिलाड़ी बनने पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एसपी दयानंद मिश्र, अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, डीडीसी ऋतु सुहास, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौली पांडेय, डा. स्वास्ति सिंह, डा. विभा त्रिपाठी, डा. एके सिंह, विवेक गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

image