आजमगढ़

यूपी एटीएस ने आजमगढ़ से दो को उठाया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

यूपी एटीएस ने बुधवार की रात आजमगढ़ जिले के पतिला गौसपुर में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एटीएस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया। यही नहीं एटीएस को अर्धनिर्मित हथियार के साथ ही हथियार बनाने के उपकरण व अन्य सामाग्री भी मिली। एटीएस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

2 min read
Oct 27, 2022
यूपी एटीएस की हिरासत में असलहा तस्कर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. आतंकी गतिविधियों को लेकर आजमगढ़ पर लगातार नजर गड़ाए यूपी एटीएस ने बुधवार की देर रात बिलारियागंज थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी की। एटीएस के छापेेमारी से हड़कंप मच गया। एटीएस ने इस दौरान जहां दो लोगों को हिरासत में लिया वहीं भारी संख्या में हथियार बरामद किया। अर्धनिर्मित हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद होने के बाद एटीएस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुुटी है। उम्मीद है कि दोनों आरोपी हथियार तस्करी के संबंध में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

बता दें कि मुबारकपुर कस्बे में पिछले दिनों हुई आईएसआईएस के आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद से ही जिले पर यूपी एटीएस की नजर है। सुराग और साक्ष्यों की तलाश में कई बार एटीएस टीम आजमगढ़ आ चुकी है। इसी बीच बुधवार की रात एक बार फिर यूपी एटीएस सीधे बिलरियागंज पहंची। यहां एटीएस टीम ने पतिला गौसपुर निवासी मैनुद्दीन को हिरासत में लिए इसके बाद बिलरियागंज कस्बा निवासी आफताब पुत्र फिरोज को पकड़ा। इनके पास से एटीएस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ चार पिस्टल, 10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया। एटीएस यह देखकर चौक गई कि वहां हथियार बनाने के उपकरण भी भारी संख्या में मौजूद थे।

रात करीब दस बजे हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। एटीएस करीब चार घंटे तक क्षेत्र में मौजूद रही। इस दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों सेे गहन पूछताछ भी हुई। माना जा रहा है कि दोनों हथियार बनाने के साथ इनकी तस्करी करते थे। एटीएस को उम्मीद है कि यह बड़ा रैकेट है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एटीएस कुछ और लोगों को हिरासत में ले सकती है।

इस संबंध में बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य का कहना है कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ चार पिस्टल, 10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद हुए है। इनके द्वारा बड़े पैमाने पर असलहे का निर्माण कर बाहर सप्लाई किया जाता था। एसपी ग्रामीण राहुल रूशिया ने बताया कि बाहर की टीम आई थी दो लोगों को हिरासत में लेकर गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए लोगों से असलहा तस्करी से जुड़े लोगों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एटीएस व पुलिस के हाथ लगी है। जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

Published on:
27 Oct 2022 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर