
यूपी केसरी रमाशंकर यादव का नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष ने किया सम्मान
आजमगढ़. नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव व उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव हनी द्वारा शुक्रवार को यूपी केसरी रमाशंकर यादव पुत्र देवनंदन यादव निवासी ग्राम धरवारा थाना जहानागंज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से सम्बद्ध लोगों को सम्मानित करने वाले अपने पति स्व. गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव के पद चिन्हों पर चलते हुये मैंने यह प्रयास शुरू किया है और यह संदेश भी दिया है कि अब वह भी अपने पति के तरह हर सामाजिक गतिविधियों में पूरा सहयोग प्रदान करेंगी।
सम्मानित किये गये रमाशंकर यादव को बीते 4 दिसम्बर को गोरखपुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 हजार रूपये नकदी के साथ यूपी केसरी का सम्मान प्रदान किया था।
बता दें कि यूपी केसरी श्री यादव पिछले 20 वर्षों से पहलवानी कर रहे हैं तथा उनका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी के क्षेत्र में अपने आप को पहुंचाने और इस जिले को पहचान देने की है। श्री यादव 8 बार स्टेट विजेता व पांच बार नेशनल विजेता रह चुके हैं। वर्ष 2009 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चैम्पियनशिप जीती थी और उसी के बाद उनको रेलवे में नौकरी मिल गयी थी। वर्ष 2007 में उन्होंने सब जूनियर नेशनल गोल्ड मेडल जीता था। बीते दिनों बलिया के सिन्दरपुर में हुये अन्तर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में उन्होंने पाकिस्तान के पहलवान को पटकनी दी थी। सम्मान करने के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुये श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के प्रतिभाओं का सम्मान करके वह हमेशा खुद को सम्मानित महसूस करती रही हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
हर क्षेत्र में इस जिले के नौजवान आगे हैं। बस जरूरत इस बात की है कि उनके प्रतिभा को निखारने का प्रयास हो तथा उनको मंच मुहैय्या कराया जाये। इसके लिये उनके स्तर से जितना भी संभव हो सकेगा, वह करेंगी। इस अवसर पर अनिलेश यादव, अखिलेश यादव , श्यामसुन्दर,अभय सिंह, लल्लू सोनकर, विनीत सिंह, रहिमुद्दीन खान,अभिषेक सिंह, रामकेश यादव, संगम राय, शुभम स्वरूप, विशाल, अर्जुन आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
08 Dec 2017 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
