24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up weather: आजमगढ़ क्षेत्र में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे पर आई खुशी

आजमगढ़ ,मऊ, और बलिया में आज हल्की बारिश के साथ बादलों की आवाजाही दिन भर लगी रहेगी. मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। घर से बाहर निकलते वक्त सावधान रहे क्योंकि दिनभर हल्की बारिश की संभावना.

2 min read
Google source verification
Auraiya Weather:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,आज होगी जमकर बारिश

Auraiya Weather:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,आज होगी जमकर बारिश

आजमगढ़, मऊ और बलिया में 24 घंटे से रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है. हल्की बारिश के साथ चारो तरफ आंशिक बादल छाए हुए हैं . बारिश होने सी जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं तापमान में कमी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन अब बारिश के पानी से हो रहा जल भराव आम जनजीवन प्रभावित कर रहा है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम-

आजमगढ़ का मौसम


आज जिले में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। और हवा की सबसे तेज रफ्तार 11 किमी/घंटा रहेगा. तापमान कम होने से गर्मी से राहत मिलेगी परंतु थोड़ी उमस रहेगी. अगले 4 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है यानी की बारिश होगी.


मऊ का मौसम
आज जिले में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश भी होगी जिससे तापमान में गिरावट रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान 31 से 26 के बीच रहेगा. वहीं हवा की रफ्तार 11 किमी/घंटा रहेगा. बुधवार से बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना. वहीं खेती किसानी के लिए बारिश अच्छे संकेत है.

बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज मध्यम बारिश होगी. वहीं दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जनपद का तापमान 30 से 26 बीच रहेगा. और हवा की रफ्तार 10 किमी/घंटा रहेगा. अगले 4 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.

किसानों के लिए बारिश लाई खुशियां

आजमगढ़ क्षेत्र में बारिश होने किसानों के लिए सुखद है. किसान खेत की जोताई और धान की रोपाई शुरू हो गई है. अगले 5 दिन तक बारिश होने की संभावना. जो खेती के लिए अच्छे है.