
Vegetable Price Hike: दिवाली तक सब्जियों कीमत में आग, टमाटर 25 से सीधे 60, धनिया 200 के पार
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़.
Vegetables price hike: 20 दिन पहले हुई बरसात से फसल को पहुंचेे नुकसान और ट्रांसपोर्ट खर्च में हुई वृद्धि के बाद सब्जियोें का मूल्य तेजी से बढ़ रहा है। कुछ सब्जियों के दाम तो दो से तीन गुना तक बढ़ चुके हैं। हालत है कि गरीब की थाली से सब्जी दूर हो गयी है। महंगाई का यह तड़का अब मध्यमवर्गीय व गरीबों के किचन पर भारी पड़ रहा है। हालात को देखते हुए आगे भी तब तक राहत की उम्मीद नहीं है जब तक नई सब्जी तैयार नहीं हो जाती है।
बता दें कि जिले में डीजल की कीमत 91.62 रुपयेे प्रति लीटर पहुंच गयी है। इससे ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी बढ़ गया है। एक तरफ किराया बढ़ा है तो दूसरी तरफ 20 दिन पहले हुए बरसात ने हरी सब्जी की फसल को बर्बाद कर दिया था। परिणाम है ज्यादातर हरी सब्जी बाहर से आ रही है। खासतौर पर खीरा, परवल, टमाटर, करेला, तरोई, गोभी, बोड़ा, शिमला मिर्च मंडियों में बाहर से मंगाई जा री है। भिंडी, नेनुआ, पालक, सूरन स्थानीय किसानों की उपज है लेकिन इनका उत्पादन कम हो रहा है। कारण कि पहले बरसात ने फसल को प्रभावित किया अब अवर्षण से फसल बर्बाद हो रही है। ऐेसे में हालात बदतर हो गए है। बस आलू है कि किचन को संभाल रखे है।
सब्जी के थोक कारोबारी राजेश सिंह व जुलाब मौर्य बताते हैं कि हरी सब्जियां महंगी हैं लेकिन इस समय रसोई व बाजार दोनों को आलू ने संभाल रखा है। थोक बाजार में आलू 12-15 रुपये प्रतिकिलो है। फुटकर बाजार में इसका 18-20 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। प्याज व टमाटर के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जबकि लहसुन का भाव स्थिर है। 20 दिन पूर्व बारिश के कारण आवक में कमी से थोक बाजार में प्याज 30 रुपये प्रतिकिलो हो गया था। उस समय फुटकर में 35-40 रुपये बिक रहा था। अब थोक में प्याज का भाव 20-25 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है, तो फुटकर में 28-30 रुपये का भाव है। कुछ यही हाल टमाटर का भी है। फुटकर में टमाटर 35-40 रुपये किलो है। लहसुन का भाव तीन महीने से स्थिर बना हुआ है। यह 100 रुपयेे प्रति किलो बिक रहा है। हरी सब्जी के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। कारण कि ट्रांसपोर्ट खर्च काफी बढ़ गया है। वहीं इस समय उत्पादन भी कम हो रहा है। स्थानीय सब्जियों की मंडी में आवक नहीं के बराबर है जिससेे रेेट और भाग रहा है।
सब्जियाें का रेट
|
BY Ran vijay singh
Published on:
19 Jul 2021 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
