
पहले पति को उतारा मौत के घाट अब पत्नी को भी दे रहे जान से मारने की धमकी
आजमगढ़. दबंगों ने सात दिन पहले एक एक व्यक्ति की हत्या कर दिया था। रिपोर्ट दर्ज कराई तो फरार आरोपित अब पत्नी को जान से मारने की धकमी दे रहे हैं। लगातार धमकी से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। पवई थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर 10 जून को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल कासिम की मौत हो गई थी। परिजनों की तरफ से चार के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो आरोपी अब भी फरार है। फरार आरोपी लगातार मृतक की पत्नी रूबी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रूबी की मानें तो आरोपियों को कहना है कि वह मुकदमा वापस ले ले नहीं तो उसे भी मार देंगे। इस संबंध में रूबी ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता
बुधवार को परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रूबी ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है जिसके कारण वे उसे परेशान कर रहे हैं। इस मामले में सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। महिला के आरोपों की जांच करायी जा रही है।
Published on:
17 Jun 2020 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
