
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाये जा रही सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक की तैनाती कर दी है। विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग राम नेवास को आजमगढ़ का प्रेक्षक बनाया गया है। अब मतदान व मतगणना इन्हीं की देखरेख में संपन्न होगी।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सपा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। पार्टी ने लगातार 10 साल से जिला पंचायत पर राज कर रही मीरा यादव को दरकिनार कर बाहुबली विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव को मैदान में उतारा है। विजय की जीत के लिए बाहुबली रमाकांत यादव ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। दुर्गा के भतीजे प्रमोद यादव के घर पुलिस की छापेमारी के बाद सपा लगातार भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग व विपक्षियों को परेशान करने का आरोप लगा रही है।
सपाइयों ने इसकी शिकायत भी की थी। इसी बीच आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक की तैनाती कर समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत दी है। विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग राम नेवास को प्रेक्षक बनाया गया है। ताकी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त चुनाव प्रेक्षक दो जुलाई को जिले में पहुंचेंगे। जिला मुख्यालय पर पहुंचकर मतदान एवं मतगणना की समुचित तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उसके बाद तैयारियों को निरीक्षण करेंगे। यदि कोई गंभीर समस्या या अनियमितता दिखेगी तो उसे आयोग के संज्ञान में लाएंगे। मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के बाद समस्त निर्वाचन सामग्री डबल लाक में रखे जाने बाद आयोग को सूचित करेंगे।
BY Ran vijay singh
Published on:
27 Jun 2021 09:45 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
