एबी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महाराष्ट्र निवासी बताए जा रहे है। एबी रोड स्थित ग्राम गवाड़ी में गुरुवार सुबह तीन बाइक सवार को कंटेनर नें पीछे से टक्कर मार दी। घटना में तीनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। महाराष्ट्र के एरणडोल निवासी प्रकाश उफऱ् पप्पी पिता हरदिया, पत्नी रेखा पति प्रकाश एवं मामी कस्तूरीबाई पति कैलाश महाराष्ट्र से मंडवाड़ी मय्यत में जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम गवाड़ी में उनकी बाइक को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों के शवों को हाइवे एबुलेंस से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी।