झांकियां निकलने के मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए फिक्स पिकेट्स लगाए जाएंगे। ये फिक्स पिकेट्स शहर के मोटी माता चौक, झाडू बाजार, मस्जिद गली, डाया भाई कंपनी, मोची गली, रणजीत चौक, झंडा चौक, जैन मंदिर, जगत तृप्ति, लक्ष्मी गेस्ट हाउस, पाला बाजार, कारगिल चौक, चंचल चौराहा, पाटी नाका योग माया मंदिर, रामेदव बाबा मंदिर, पुराना मटन मार्केट पर रहेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर पूरी रात बल के साथ झांकियों के मार्ग का निरीक्षण करते रहेंगे।