बड़वानी. जिला अस्पताल बड़वानी में आई बैंक खोलने की कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक बड़वानी जिला अस्पताल में आई बैंक खुल जाएगा। पिछले माह इंदौर मेडिकल कॉलेज के दो सदस्यीय दल ने बड़वानी जिला अस्पताल का दौरा कर यहां आई बैंक खोलने की संभावनाओं को टटोला। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक टीम की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आई बैंक को रजिस्ट्रेशन के लिए पत्र लिखा है। आई बैंक से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। बड़वानी जिले में फिलहाल चार आई टैक्नीशियन हैं, जो इंदौर आई बैंक से डेढ़ माह का प्रशिक्षण भी ले चुके हैं। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें आंख से कार्निया निकालना और ट्रांसप्लांट करना सिखाया गया।