
barwani news mpbse class 10 result
बड़वानी. मप्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कम्प्यूटर का बटन क्लिक कर इसे जारी किया। ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइड के साथ ही पत्रिका की वेबसाइट के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
इस लिंक पर करें क्लिक और देखें अपना रिजल्ट :
मप्र एजुकेशन बोर्ड की ओर से दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में इस साल 356000 छात्र फस्र्ट डिवीजन पास हुए हैं। वहीं 397626 सेकेंड डिवीजनऔर 159871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए है। छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है। यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है। वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए है।
Published on:
14 Jul 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
