-प्रसार के अंतिम समय दोनों प्रमुख दलों ने ताकत झोंकी, भाजपा के लिए मंत्री व दो सांसद मैदान में, कांग्रेस में स्थानीय नेता लगा रहे दम
बड़वानी. जिले की सात नगरीय निकायों में होने वाले निर्वाचन की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 जनवरी को नामवापसी के बाद से शुरू हुआ प्रचार-प्रसार का शोरगुल बुधवार शाम 5 बजे थम जाएगा। इस दौरान प्रचार के अंतिम दिनों में दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस-भाजपा अपनी-अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा के लिए कैबिनेट मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा सांसद ने मैदान संभाला हैं, तो कांगे्रस के प्रत्याशियों के लिए स्थानीय नेता-कार्यकर्ता ही दम भर रहे है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय निर्वाचन के तहत राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए जारी की गई आदर्श आचरण संहिता में दिए गए निर्देशों के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। हालांकि इस दौरान पार्षद प्रत्याशी व समर्थक घर-घर जाकर बिना शोरगुल के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की मनुहार कर सकेंगे। 18 जनवरी को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और तदुपरांत अभ्यर्थीगण तथा उनके समर्थकगण, मतदाताओं के घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकेंगे। मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराजसिंह वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटो, झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र पर सतत नजर रखे व सुनिश्चित करें कि 18 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद सभा, रैली व ध्वनि विस्तार यंत्रों के द्वारा कोई भी चुनावी प्रचार-प्रसार न करने पाए। वहीं चुनाव आयोग ने सभी दलों और अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यांे से ईमानदारी के साथ बचने के निर्देश दिए है। जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है, जैसे की मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को डराना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर मत संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय खत्म होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाए करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केंद्र तक ले जाना और वहॉ से वापस लाना।
शहर में नजर आने लगा राजनीतिक रंग
निकाय चुनाव का प्रसार अंतिम दिन पहुंचते ही 24 वार्डांे में प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है। प्रत्येक वार्ड में ढोल-ताशों की गूंज के साथ झंडे-बैनर और लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार नजर आ रहा है। राजनीतिक रंग के बीच जनप्रतिनिधि और नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने वार्ड क्रमांक 8, 12, 14, 19 और 24 में भाजपा प्रत्याशियोंं के समर्थन में गली-मोहल्लों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान मंत्री पटेल ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही लोगों से कहा कि देश-प्रदेश की तरह शहर में निरंतर विकास के लिए भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। मंत्री पटेल ने लोगों से कहा कि पिछली बार आपने जो गलती की थी, उससे शहर का विकास थम गया था, अब अपनी गलती को सुधारकर भाजपा के पार्षदों को जिताओ। ताकि भाजपा का नपा अध्यक्ष बनने से शहर का चहुंमुखी विकास हो। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष कोकिला पटेल, मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले, विकास भरसाकले, धनंजयसिंह झब्बु भाई, अल्पसंख्यक नेता आदिल तिगाले, भाजपा महामंत्री विक्रम चौहान,अंकुश भावसार, शुभम पांडे, निक्कू चौहान सहित वार्डांे के प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने भी विभिन्न वार्डांे में जनसंपर्क किया।
कांग्रेस में बड़े नेता का अभाव, कार्यकर्ता भर रहे दम
उधर कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में फिलहाल कोई बड़ा नेता शहर नहीं पहुंचा है। मंगलवार तक शहर के 24 वार्डांे में कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार किया। कहीं रैली निकाली, तो कहीं बैठक लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। मीडिया प्रभारी अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के सभी वार्डांे में प्रत्याशियों के समर्थन में नियुक्त किए प्रभारियों द्वारा प्रचार-प्रसार की कमान संभाली जा रही है। अंतिम दिन व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं
कांग्रेस भाजपा ने ताकत झोंकी
चुनाव प्रसार अंतिम समय में पहुंचते ही शहर में राजनीतक रंग नजर आने लगे है। वार्डांे में भाजपा प्रत्याशियों के लिए लोकसभा, राज्यसभा सांसद सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रचार-प्रसार में मशगूल नजर आ रहे हैं, तो कांग्रेस के स्थानीय नेता और वार्डांे के कार्यकर्ता अपने दम पर चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी तरह शहर के 3 वार्डांे में चुनाव लड़ रहीआम आदमी पार्टी ने भी मंगलवार को वार्ड क्रमांक 18 में प्रचार किया। प्रत्याशी प्रिया विजय गेहलोत ने चांदशाह मोहल्ला से लेकर माली मोहल्ले तक जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष कैलाश अवास्या, उपाध्यक्ष कीर्ति नामदेव, चुनाव संयोजक हुकुमचंद सोलंकी आदि मौजूद थे।