
Efforts of Badwani traffic police and NCC cadets
बड़वानी. बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं और यातायात नियमों का पालन नहीं करने को लेकर यातायात विभाग ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अनूठा प्रयास किया। इस दौरान यातायात पुलिस, पैरालीगर वालेंटर सहित एनसीसी की छात्राओं ने शहर के कारंजा चौराहे पर गुजरने वाले वाहन वालकों को अनूठे अंदाज में जागरूक किया। दरअसल इस समय चहुंओर रक्षाबंधन की धूम हैं। इसके मद्देनजर यातायात प्रभारी, पीएलवी व एनसीसी छात्राओं ने चौराहे से गुजरने वाले चालकों को रोका और रक्षासूत्र बांधकर नियमों के पालन का आह्वान किया।
यातायात प्रभारी उषा सिसोदिया, पैरालीगर वालेंटियर व परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर अनिता चोयल सहित एनसीसी की केडेट्स मौजूद थी। छात्राओं ने वाहन चालकों की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई से मुंह मीठा कराते हुए नारियल भेंट किया। छात्राओं ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहने। नशे से दूर रहे। निर्धारित गति में वाहन चलाए। चार पहिया सवार सीट बेल्ट लगाए। ओव्हरलोड नहीं करें। अनिता चोयल ने कहा कि बालिकाओं ने रक्षाबंधन पर्व पर मार्मिक अंदाज में वाहन चालकों को राखी बांधकर उपहार में नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया, यह सराहनीय हैं। यातायात प्रभारी उषा सिसोदिया ने कहा कि समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं। आज छात्राओं के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया। यातायात विभाग के प्रयास की आमजनों भी प्रशंसा की।
यातायात नियमों का पालन करो... यही बड़ा गिफ्ट होगा
रक्षासूत्र बांध रही छात्राओं ने वाहन चालकों को रोककर कहा कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है। बिना हेलमेट पहने बाईक चलाने पर आपकी जान को खतरा है। यदि आपको कुछ हो जाएगा तो आपके परिवार का क्या होगा। सडक़ दुर्घटना में कितने लोग थोड़ी सी लापरवाही से अपनी जान गंवा रहे हैं। आपके घरवाले आपका इंतजार करते हैं। आपने यह नहीं सोचा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही से उनपर क्या बीतेगी। छात्राओं ने वाहन चालकों से कहा कि रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है आपको आपकी बहन ने तिलक लगाकर राखी बांध मुंह मीठा कर नारियल गिफ्ट किया है। इससे सबक ले कर हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं तथा लोगों को भी हेलमेट पहनकर बाईक चलाने को जागरूक करें।
Published on:
31 Aug 2023 07:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
