15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलवाड़ी 33 केवी ग्रिड पर लगा 5 मेगा ओल्ड एंपियर का ट्रांसफार्मर

ओवरलोड और वॉल्टेज की कमी की समस्या से मिलेगी निजात, इंजीनियर और लाइनमैन ने 7 घंटे निरंतर ग्रिड पर किया कार्य

less than 1 minute read
Google source verification
Five mega old ampere transformer installed on the grid

Five mega old ampere transformer installed on the grid

विशाल यादव...
बड़वानी/वरला-बलवाड़ी. ग्राम बलवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में ओवरलोडिंग और वॉल्टेज की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर 33 केवी ग्रिड पर नया 5 एमबीए मेगा वाट एंपियर लगाया गया। जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है। बिजली ट्रांसफर टेक्निकल इंजीनियर विकास बमनका ने बताया कि ट्रांसपोर्ट इंदौर से आया है। आज उसे करीब 7 घंटे में पूरा कर लगाया गया है। इस कार्य में कुल 3 इंजीनियर, 20 लाइनमैन, सहायक लाइनमैन ने कड़ी मशक्कत की।
ट्रांसफर लग जाने से क्षेत्र के किसानों सहित बलवाड़ी और आसपास के ग्रामीण अंचलों में ओवरलोडिंग और वॉल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इसके पूर्व यहां पर 33 केवी ग्रिड पर 3.15 एंपीयर ट्रांसफार्मर लगा था, जो कि बार-बार और लोडिंग के कारण समस्या पैदा होती थी। आज पूरे वरला तहसील क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे से इस कार्य के लिए बंद की गई थी, जो निरंतर 7 घंटे तक ग्रिड पर कार्य चलता रहा। शाम 6 बजे बिजली सप्लाई शुरू की गई। पूरे दिन बिजली बंद होने से ग्रामीणों को गर्मी और उमस से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जूनियर इंजीनियर बीडी किराड़े ने बताया कि ट्रांसफर लग जाने से ग्रामीण क्षेत्र के साथ किसानों की भी वॉल्टेज और और लोडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही बिजली पर्याप्त रूप से मिल सकेंगी। इसमें 600 लीटर ऑयल का का इस्तेमाल किया गया है। ट्रांसफर लगाने के कार्य में वरला बलवाड़ी गेरू घाटी दुगानी के लाइनमैन द्वारा विशेष सहयोग कर इस ट्रांसफर को लगाया गया है।