8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की पहली सालगिरह पर सेल्फी ली और गर्भवती पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी को मौत का तोहफा दिया और उसे सदा के लिए गहरी नींद में सुला दिया। पत्नी को घुमाने ले गया और वहां सेल्फी लेते ही उसने उसे गड्ढे में धक्का मार दिया। पत्नी का गर्भपात करवाना चाहता था आरोपी 

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Dec 27, 2016

husband took selfie and put to death her pregnant

husband took selfie and put to death her pregnant wife on first wedding anniversary

पानसेमल (बड़वानी). शादी की पहली सालगिरह पर ही पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने ले गया और ले गया और वहां सेल्फी लेते ही उसने उसे गड्ढे में धक्का दे दिया। इसके बाद हत्यारे पति ने महिला के सिर पर पत्थर से जोरदार वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने पुलिस को भी गुमराह किया। थाने पहुंच आरोपी ने बाइक फिसलने से दुर्घटना में पत्नी की मौत होना बताया। पुलिस ने जब मामले की बारीकी से जांच की तो हत्यारे पति की करतूत सामने आर्ई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के पानसमेल थाना क्षेत्र के खड़की रोड पर किराए के मकान में रहने वाले आरोपी संतोष पिता तुलसीराम वाल्हे निवासी शाहदा पत्नी माधवी वाल्हे को 6 दिसंबर को सालगिरह होने से रामगढ़ घुमाने ले गया था। थाना प्रभारी टीएस डामोर ने बताया आरोपी ने पहाड़ी के पास पत्नी को गड्ढे में धक्का दे दिया। थाने पर दुर्घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया।



बाइक पर खरोंच के निशान तक नहीं
थाना प्रभारी ने बताया आरोपी ने बाइक फिसलने से गड्ढे में गिरने की जानकारी दी थी, लेकिन न तो बाइक पर खरोंच के निशान थे और न ही उसे कहीं चोट लगी। वहीं घटनास्थल पर भी कोई ऐसी ठोस वस्तु या पत्थर नहीं थे, जिससे कोई गंभीर चोट आए। मामला संदिग्ध लगने से जांच की गई। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखकर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। इसमें आरोपी ने हत्या करना कबूला।


गर्भपात कराना चाहता था आरोपी
पुलिस ने बताया संतोष पत्नी का गर्भपात कराना चाहता था। उसके नहीं मानने पर मौत के घाट उतार दिया। वह पहले भी दो शादियां कर पत्नियों को छोड़ चुका है। आरोपी की पहली पत्नी पिपलनेर और दूसरी पत्नी बामखेड़ा की थी। तीसरी पत्नी माधवी सूरत की रहने वाली थी। खड़की रोड पर किराए के मकान में रहने वाला संतोष खुद को डॉक्टर बताकर देहात में इलाज भी करता था। वहीं इसने पुलिस को पत्रकार व मानव अधिकार आयोग का सदस्य होना भी बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

image