17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे सीखकर कमाएंगे बेरोजगार युवा, 168 कंपनियों में 356 वेकेंसी

-अब तक जिले में 2923 युवाओं ने कराया आवेदन, सर्वर डाउन, ओटीपी नहीं आ रहा, कैसे सीखकर कमाएंगे बेरोजगार युवा, 168 कंपनियों में 356 वेकेंसी

2 min read
Google source verification
learn earn scheme

learn earn scheme

बड़वानी. बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार ने सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना की जिले में काफी चर्चाएं भी है। कंपनियां और उनमें खाली जगहों से अधिक युवाओं की संख्या है। जिसके पंजीयन में पोर्टल पर सबसे अधिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
कार्रवाई पूरी करने के लिए मोबाइल और जीमेल पर ओटीपी नहीं आ रही है। सीखो कमाओ योजना में अभी तक 168 कंपनियों ने पंजीयन कराए है। जिसमें 356 पद खाली है। जबकि नौकरी के लिए अब तक जिले के 2923 युवाओं ने पंजीयन करा लिए है। जबकि और सैकड़ों की संख्या में युवा पंजीयन कराने के लिए लाइनों में खड़े है। जहां सीखो कमाओ योजना का पोर्टल परेशान कर रहा है। पोर्टल से पंजीयन कराने वाले आवेदकों के मोबाइल पर कोई ओटीपी नहीं आ रही है, जिससे बेरोजगारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कई युवा निराश होकर दस्तावेज लेकर वापस लौट रहे है।
ये है योजना
युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की है। ऐसे युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष है और मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी है और 12 वीं आइटीआइ या उच्च योग्यताधारी हैं। वे सभी युवा अपना पंजीयन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8000 से 10000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। पंजीयन के पहले आवेदक को समग्र पोर्टल पर ई केवाईसी करवाना जरूरी है। ई केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज समग्र आईडीए आधार कार्डए मोबाइल नंबर जरूरी है। योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आइटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000 और स्नातक, उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।
24407 है जिले में बेरोजगारों की संख्या
जिले में बेरोजगारों के आंकड़े रोजगार पंजीयन कार्यालय से मिलते हैं। जानकारी के अनुसार 24 हजार 407 बेरोजगार दर्ज हैं। जबकि सीखो कमाओ योजना में मात्र 356 पद ही खाली है। बता दें कि युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए सीखो कमाओ योजना की चर्चा है। पहली बार सरकार युवाओं को रोजगार की गारंटी दे रही है, लेकिन बेरोजगार युवाओं की संख्या के अनुपात में इस योजना में काम देने के लिए पदों की संख्या बहुत ही कम है। जिससे युवाओं में निराशा है।
वर्जन...
सीखो कमाओ योजना बेरोजगारों के लिए सबसे अच्छी योजना है। इस योजना में इकाइयां और बेरोजगार युवा पंजीयन करा रहे है, लेकिन कुछ दिनों से पोर्टल परेशान कर रहा है। पंजीयन कराने के लिए आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रही है। इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। अब तक 2923 युवाओं ने पंजीयन कराया है।
-कैलाश पटेल, आईटीआई प्रभारी बड़वानी