8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता का प्यार नहीं मिला तो 7 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, बहन को थी आशंका

आदिवासी बाहुल्य जिले बड़वानी में चौकाने वाला मामला.. दो माह से घर नहीं आ रहे थे पिता, पैरेंट्स मीटिंग में भी नहीं आए तो पुत्र ने खत्म कर ली जिंदगी।   

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Jan 07, 2017

Shoking News 7 year child suicide in badwani

Shoking News 7 year child suicide in badwani

बड़वानी @ पत्रिका. पिता से दो महीने से दूरी से व्यथित सात साल का एक बालमन उस समय पूरी तरह टूट गया, जब उसने स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में भी बाप को नहीं देखा। हताशा में घर आकर उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना बड़वानी के न्यू डीआरपी लाइन क्वार्टर की है, जहां शुक्रवार दोपहर में शिवम नाम के बालक ने अपने ननिहाल में अपनी इहलीला समाप्त कर ली। शिवम उमराली लोनसरा के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा था। परिवार में शिवम के अलावा उसकी बहिन और उनकी मां मधुबाई हैं, जो उमराली में रहती हैं। मधुबाई आज अपने बेटी के साथ मां के घर न्यू डीआरपी लाइन आई हुई थी। दोपहर में शिवम भी स्कूल से वहीं आ गया। उसने मां, मामा और नानी के सामने रोते हुए इस बात पर गुस्सा जताया कि स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में उसके पिता देवीसिंग उससे मिलने नहीं आए।


दूसरी महिला के साथ रहा पिता
शिवम का पिता से गहरा लगाव था। देवीसिंग दो महीने पहले शिवम समेत दोनों बच्चों व पत्नी को छोड़कर अलीराजपुर के पुनमाल गांव की एक महिला के साथ रहने चला गया था। उस दिन से शिवम पिता को बहुत मिस कर रहा था। उसे लग रहा था कि पापा कम से कम पैरेंट्स मीटिंग में तो उससे मिलने आएंगे ही। लेकिन पैरेंट्स मीटिंग में उसकी आंखें पापा का इंतजार ही करती रह गईं।

पापा नहीं आए, तो शिवम बहुत उदास भी हुआ और गुस्सा भी। इसके साथ ही वह तनाव में भी आ गया। घर पर आकर उसने रोना शुरू किया और कहा कि पापा उसे प्यार नहीं करते, तो मामा ने उसे सांत्वना देकर शांत किया।


किचन बंद कर पर्दे का फंदा बनाया
बाद में उसके मामा शिवम की मां और नानी को गांव के लिए बस में बिठाने के लिए बस स्टैंड चले गए। पीछे से शिवम रसोईघर में चला गया। कुछ आशंका भांपकर बहिन उसके पीछे पहुंची, तो शिवम ने झगड़ा कर उसे वहां से भगा दिया और दरवाजा बंद कर लिया। भीतर पर्दे का फंदा बनाकर वह उसमें झूल गया।


मां आधे रास्ते से वापस लौट आई
मामा घर पर लौटे, तो बहिन ने उसे शिवम के रसोईघर में बंद होने की बात बताई। मामा ने दरवाजा खटखटाया। नहीं खुलने पर कुंदी तोड़कर वह अंदर घुसा तो उसने शिवम को फंदे से लटका पाया। फंदे से उतारकर वह शिवम को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर मां आधे रास्ते से वापस लौट आई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें

image