घटना बड़वानी के न्यू डीआरपी लाइन क्वार्टर की है, जहां शुक्रवार दोपहर में शिवम नाम के बालक ने अपने ननिहाल में अपनी इहलीला समाप्त कर ली। शिवम उमराली लोनसरा के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा था। परिवार में शिवम के अलावा उसकी बहिन और उनकी मां मधुबाई हैं, जो उमराली में रहती हैं। मधुबाई आज अपने बेटी के साथ मां के घर न्यू डीआरपी लाइन आई हुई थी। दोपहर में शिवम भी स्कूल से वहीं आ गया। उसने मां, मामा और नानी के सामने रोते हुए इस बात पर गुस्सा जताया कि स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में उसके पिता देवीसिंग उससे मिलने नहीं आए।