17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… पेड़ से गिरे बालक के हाथ के कंधे में घुसी टहनी

-गंभीर अवस्था में लाया गया जिला अस्पताल, बकरी चराने गए दूसरे बच्चों ने बालक के परिजनों को दी सूचना

Google source verification

बड़वानी. शहर के समीप कटोरा गांव में बकरी चराने गया 13 वर्षीय बालक श्याम पिता विनोद बकरी चराने के दौरान पेड़ पर चढ़ गया था। अचानक पैर फिसल जाने से पेड़ से नीचे गिर गया। इस दौरान पेड़ की टहनी युवक के कंधे में जा फंसी और आरपार हो गई। बकरी चराने गए दूसरे बच्चों द्वारा बालक के परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बालक के परिजन बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर का कहना है कि बगल में ठहनी फंसी हुई है। 10 बाय 10 सेंटीमीटर का घाव है।

बड़वानी के रानीपुरा मोहल्ले में हुई चेन स्नेचिंग की घटना
शहर थाना क्षेत्र के रानीपुरा मोहल्ले में चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। शुक्रवार रात में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रानीपुरा निवासी आशा गुप्ता अपनी सहेलियों के साथ पिछले 8-10 दिनों से श्री राम मंदिर जा रहे है। शुक्रवार भी रात करीब 10 बजे ये 4 महिलाएं मंदिर जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास से गुजरे। बाइक पर बैठे एक बदमाश ने झपट्टा मार कर आशा के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन फरार हो गए। आशा कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।