बागपत। बागपत में जनपद भर में आॅपरेशन कायाकल्प चल रहा है। इसके तहत बागपत में कुछ स्कूलों का कायाकल्प हो गया। बागपत ब्लाॅक के सिसाना गांव में वाॅल पेंटिंग और बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी थी। बिनौली ब्लाॅक स्थित बरनावा गांव के माॅडल विद्यालय में बच्चे लैपटाॅप पर खसरा रुबैला की जानकारी ले रहे थे।