
बागपत के पिलाना ब्लाक में संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।
Baghpat News: प्रदेश में संचालित उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला बागपत के ब्लाक पिलाना में मिशन व आईसीडीएस में सम्बद्ध के माध्यम से एक पुष्टाहार उत्पादन इकाई सफल प्रेरणा महिला लघू उद्योग स्थापित है। जिसका जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रात में निरीक्षण किया।
प्लांट के संचालन की महिलाओं से बात की और उनकी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को देखते हुए उन्हें और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनाए जाने के संबंधित को निर्देश दिए। पिलाना पुष्टाहार उत्पादन इकाई में विकास खण्ड पिलाना, बागपत और खेकड़ा के 300 समूहों के द्वारा प्रति समूह 30,000 रुपए का अंशदान किया गया। जिससे प्लांट की स्थापना की गई है।
प्लांट संचालन के लिए 20 सदस्यों को रखा गया है। लघु उद्योग को वर्तमान में सिंतबर 2022 महीने का पुष्टाहार तैयार करके विकास खण्ड पिलाना, बागपत और खेकड़ा के सभी आंगनवाड़ी सेंटर के 47,777 लाभार्थियों कों 138 मैट्रिक टन रिसीपी तैयार करके वितरण करना है। रेसिपी में 6 माह से 3 साल के बच्चों का आटा—बेसन हलवा, 3 साल से 6 साल के बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं का आटा— बेसन बर्फी व दलिया मूंगदाल खिचड़ी व कुपोषित/अति कुपोषित बच्चो का ऊर्जा युक्त हलवा का उत्पादन किया जाता है।
यह भी पढ़ें : लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
वर्तमान में सितम्बर का पुष्टाहार उत्पादन किया जा रहा है। सफल महिला प्रेरणा लघु उद्योग में दो शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। पहली पारी सुबह 8 बजे से शम 4 बजे तक और दूसरा पारी शाम के 6 बजे से सुबह 2 बजे तक है । प्लांट की उत्पादन क्षमता 5 मैट्रिक टन है। सफल महिला लघु उद्योग का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है।
रोजाना 4000 किलोग्राम तक की प्रोडक्शन कर रही है। प्लांट में अमरेश अध्यक्ष, सोनिया सचिव, सुनीता कौशिक कोषाध्यक्ष हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह ,डीसी एनआरएलएम बृजभूषण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय,खंड विकास अधिकारी पिलाना अनुज शाहिद आदि उपस्थित रहे।
Published on:
02 Nov 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
