
बागपत। सिनौली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पत्नी के शव को श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस (Baghpat Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गया था श्मशान
बागपत (Baghpat) के छपरौली (Chaprauli) थाना क्षेत्र स्थित सिनौली गांव का रहने वाले संजीव की कई वर्ष पहले बावली निवासी प्रीति उर्फ गुड़िया (40) के साथ शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी गुपचुप तरीके से पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गया। वहां उसने अंतिम संस्कार करने के लिए चिता भी बना ली।
पुलिस को दी सूचना
इस बीच किसी ने इसकी सूचना छपरौली पुलिस (Chaprauli Police) को दे दी। सूचना मिलने के बाद छपरौली कोतवाल दिनेश चिकारा पुलिस फोर्स के साथ श्मशान घाट पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला का शव चिता से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि संजीव की पत्नी की तीन शादियां पहले भी हो चुकी थीं। संजीव को गांव के एक युवक के साथ पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इसको लेकर उनमें कई बार विवाद हो चुका था।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक में ही संजीव ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की है। गांव के चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
13 Nov 2019 01:00 pm
Published on:
13 Nov 2019 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
