
बागपत। कई लोग बैंकों से मिलने वाले लोन आदि की सुविधा समय से नहीं ले पाते हैं। उनको सुविधा देने के लिए सरकार के आदेश पर अब बैंक खुद लोगों के दरवाजे पर जाकर लोन दे रहे हैं। इस दौरान बैंक योजनाओ के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। इसके चलते धनतेरस (Dhanteras) से पहले गुरुवार को बागपत (Bagpat) जिले में बैंकों का मेला लगाया गया है। इसमें तमाम बैंकों की शाखाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इतना ही नहीं लोगों की सुविधा के लिए यहां आधार कार्ड मशीन का भी स्टॉल लगाया गया है।
आज भी चलेगा मेला
गुरुवार को शहर के बसंत गार्डन में 'त्योहारों के रंग, बैंकों के संग' दो दिवसीय बैंक मेले का आयोजन किया गया। इसमे जिले के 24 बैंकों की 152 शाखाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इतना ही नहीं मेले में एक स्टॉल ऐसा लगाया गया है, जिसमे आधार कार्ड बनाने की मशीन लगाई गई है, ताकि लोगों का समय से आधार कार्ड भी बन सके। यह बैंक लोन मेला ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (OBC) के तत्वावधान में शुरू हुआ है।
254 लोगों को मिला लोन
पहले दिन 24 बैंकों ने 254 लोगों का 16 करोड़ 50 लाख रुपये का कर्ज स्वीकृत किया। इनमें से 187 को मौके पर ही 9.6 करोड़ रुपये का कर्ज दे दिया गया। डीएम (DM) शकुंतला गौतम ने लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। शुक्रवार यानी आज धनतेरस के दिन भी लोगों को लोन बांटा जाएगा। इसका फायदा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मिलेगा।
Updated on:
25 Oct 2019 10:10 am
Published on:
25 Oct 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
