26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर, जाने क्या है खासियत

क्रिकेट का महामुकाबला आईसीसी वन डे विश्व कप में खेलने वाली टीम इंडिया बागपत की बस में सफर कर रही है। बागपत जिले का कोड यूपी-17 लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

2 min read
Google source verification
ICC World Cup 2023

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत की बसों से आनंददायक सफर कर रहे हैं। यूपी-17 नंबर की बसें बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।


विश्वकप में बागपत के आरटीओ आफिस से पंजीकृत बसें भारतीय क्रिकेट टीम को आनंद दायक सफर करवा रही हैं। बागपत में रजिस्टर्ड इन बसों का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैच में लेकर जाने और आने के लिए हो रहा है। खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए इन बसों को आधुनिक तकनीक के साथ तैयार कराया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के मैच खेलने के लिए जिस बस से मैदान पर पहुंचती है और वहां से वापस आती हैं। वह बस बागपत में पंजीकृत है और उन बसों के यूपी 17 के नंबर देखकर इसकी छानबीन की गई। इसके बाद पता चला कि दिल्ली की कंपनी केटीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर बागपत के एआरटीओ कार्यालय से पांच बसें रजिस्टर्ड कराई गई हैं।

कंपनी के गुरुदेव सिंह के अनुसार उनका एक कार्यालय बागपत में चमरावल रोड पर है। कंपनी की बसों को विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैदान तक लेकर जाने में लगाया है।

सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान
क्रिकेट टीम को जिन बसों में मैदान पर लेकर जाते हैं, उनमें खिलाड़ियों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। इसके अनुसार आधुनिक तकनीक को इस्तेमाल करके बसों को तैयार कराया है। इनमें सीट काफी आरामदायक है तो शीशे विशेष तरह के लगवाए गए हैं। जो आसानी से टूट नहीं सकते इसके अलावा इन पर गोलियों का भी कोई असर नहीं हो सकता है। इसके अलावा भी इस बस में कई लग्जारी सुविधाएं हैं।

यह भी पढ़ें : ब्लास्ट में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन! पांच की टूटी सांसें, दहशत में लोहिया नगर के लोग

एआरटीओ बागपत एके राजपूत ने बताया कि जिन वाहनों पर यूपी 17 से नंबरों की शुरुआत होती है। वह बागपत जिले से पंजीकृत है। भारतीय टीम को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई बस बागपत से पंजीकृत है। इसका उपयोग पूरे भारत में किसी भी स्थान पर व्यवसायिक तौर पर किया जा सकता है।