
विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत की बसों से आनंददायक सफर कर रहे हैं। यूपी-17 नंबर की बसें बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
विश्वकप में बागपत के आरटीओ आफिस से पंजीकृत बसें भारतीय क्रिकेट टीम को आनंद दायक सफर करवा रही हैं। बागपत में रजिस्टर्ड इन बसों का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैच में लेकर जाने और आने के लिए हो रहा है। खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए इन बसों को आधुनिक तकनीक के साथ तैयार कराया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के मैच खेलने के लिए जिस बस से मैदान पर पहुंचती है और वहां से वापस आती हैं। वह बस बागपत में पंजीकृत है और उन बसों के यूपी 17 के नंबर देखकर इसकी छानबीन की गई। इसके बाद पता चला कि दिल्ली की कंपनी केटीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर बागपत के एआरटीओ कार्यालय से पांच बसें रजिस्टर्ड कराई गई हैं।
कंपनी के गुरुदेव सिंह के अनुसार उनका एक कार्यालय बागपत में चमरावल रोड पर है। कंपनी की बसों को विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैदान तक लेकर जाने में लगाया है।
सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान
क्रिकेट टीम को जिन बसों में मैदान पर लेकर जाते हैं, उनमें खिलाड़ियों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। इसके अनुसार आधुनिक तकनीक को इस्तेमाल करके बसों को तैयार कराया है। इनमें सीट काफी आरामदायक है तो शीशे विशेष तरह के लगवाए गए हैं। जो आसानी से टूट नहीं सकते इसके अलावा इन पर गोलियों का भी कोई असर नहीं हो सकता है। इसके अलावा भी इस बस में कई लग्जारी सुविधाएं हैं।
एआरटीओ बागपत एके राजपूत ने बताया कि जिन वाहनों पर यूपी 17 से नंबरों की शुरुआत होती है। वह बागपत जिले से पंजीकृत है। भारतीय टीम को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई बस बागपत से पंजीकृत है। इसका उपयोग पूरे भारत में किसी भी स्थान पर व्यवसायिक तौर पर किया जा सकता है।
Published on:
18 Oct 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
