
UP police
बागपत। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद क्राइम और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इस बीच बागपत पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है।कोतवाली बागपत इंचार्ज दिनेश कुमार को सिंघावली अहीर का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि लाइन से राकेश कुमार सिंह को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधों पर नियंत्रण लगाने तथा जनशिकायतों के स्थयी समाधान के उद्देश्य से जनपद में थाना व अन्य सैल प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बागपत कोतवाली के प्रभारी दिनेश कुमार को थानाध्यक्ष सिंघावली अहीर बनाया गया है जबकि बागपत कोतवाली का चार्ज राकेश कुमार सिंह को दिया गया है। वह फिलहाल लाइन में थे।
स्वाट सर्विसलांस प्रभारी उमेश रोड़िया को थाना खेकड़ा का इंचार्ज बनाया गया है। थानाध्यक्ष चांदीनगर राजेश भारती को पीआरओ बनाया गया है। पीआरओ अनुराग शर्मा अब स्वाट सर्विलांस टीम के प्रभारी होंगे। थानाध्यक्ष खेकड़ा शिव प्रकाश को थानाध्यक्ष बालैनी बनाया गया है जबकि थानाध्यक्ष बालैनी महीपाल सिंह को क्राईम ब्रांच में भेजा गया है।
बीएस सिरौही को लाइन से छपरौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष छपरौली विजय सिंह को क्राईम ब्रांच में भेजा गया है। थानाध्यक्ष दोघट चितवन अब थानाध्यक्ष चांदीनगर होंगे । लाइन से एसआई अजय शर्मा को दोघट का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
Published on:
25 Nov 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
