29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक सिराजुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंच गए चीन के राजदूत और फिर…

चीन के राजदूत लुओ 15 सदस्यीय दल के साथ बागपत के रटौल गांव पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
Baghpat

अचानक सिराजुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंच गए चीन के राजदूत और फिर...

बागपत। बागपत में चीन के चीन के राजदूत लुओ जाहुई अपनी पत्नी डॉ. जियांग और टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शनिवार को खेकड़ा तहसील के रटौल गांव का भ्रमण किया और वहां के सेंट मेरी स्कूल में बच्चों से भेंट की।

यह भी पढ़ें:भ्रूण जांच में पकड़ा गया बसपा का यह दिग्‍गज नेता, छह लोगों पर केस दर्ज

रटौल में उठाया हरियाली का आनंद

चीन के राजदूत लुओ शनिवार को 15 सदस्यीय दल के साथ बागपत के रटौल गांव स्थित सेंट मेरी इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्‍होंने यहां फादर पीटर प्रकाश और प्रधानाचार्य आलोक मसीह से मुलाकात की। इस दौरान लुओ जाहुई ने छात्राओं से यहां की शिक्षा कें बारे में जानकारी ली और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद दल रटौल के हबीब खान के फार्म पर पहुंचा और हरियाली का आनंद उठाया। वहां से चीन के राजदूत मरहूम सिराजुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे और चादर चढ़ाई। टीम ने गांव के इतिहास के बारे में जानकारी ली। भारतीय कला पटाबाजी का लुत्फ भी उठाया।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में बनेगा दुनिया का सबसे अनोखा क्रिकेट स्‍टेडियम, बारिश होने पर भी नहीं रुकेगा मैच

भारत और चीन मिलकर कर सकते हैं खेती में उन्‍नति

इसके बाद चीन के राजदूत ने आम की पैदावार के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर लुओ जाहुई ने कहा कि भारत और चीन मिलकर खेती में बहुत उन्नति कर सकते हैं। इस दौरान चीन के राजनैतिक सलाहकार यांग था, सैय्यद जव्वाद, डॉ. अलवीरा, सैय्यद फहाद, रियाजूदीन, नोमान अब्बासी, ओसामा, आरिफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:VIDEO: मां ने दामाद और समधी के साथ मिलकर मारा डाला बेटी को, वजह जानकार रिश्तों से उठ जाएगा विश्वास

Story Loader