
अचानक सिराजुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंच गए चीन के राजदूत और फिर...
बागपत। बागपत में चीन के चीन के राजदूत लुओ जाहुई अपनी पत्नी डॉ. जियांग और टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शनिवार को खेकड़ा तहसील के रटौल गांव का भ्रमण किया और वहां के सेंट मेरी स्कूल में बच्चों से भेंट की।
रटौल में उठाया हरियाली का आनंद
चीन के राजदूत लुओ शनिवार को 15 सदस्यीय दल के साथ बागपत के रटौल गांव स्थित सेंट मेरी इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने यहां फादर पीटर प्रकाश और प्रधानाचार्य आलोक मसीह से मुलाकात की। इस दौरान लुओ जाहुई ने छात्राओं से यहां की शिक्षा कें बारे में जानकारी ली और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद दल रटौल के हबीब खान के फार्म पर पहुंचा और हरियाली का आनंद उठाया। वहां से चीन के राजदूत मरहूम सिराजुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे और चादर चढ़ाई। टीम ने गांव के इतिहास के बारे में जानकारी ली। भारतीय कला पटाबाजी का लुत्फ भी उठाया।
भारत और चीन मिलकर कर सकते हैं खेती में उन्नति
इसके बाद चीन के राजदूत ने आम की पैदावार के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर लुओ जाहुई ने कहा कि भारत और चीन मिलकर खेती में बहुत उन्नति कर सकते हैं। इस दौरान चीन के राजनैतिक सलाहकार यांग था, सैय्यद जव्वाद, डॉ. अलवीरा, सैय्यद फहाद, रियाजूदीन, नोमान अब्बासी, ओसामा, आरिफ मौजूद रहे।
Published on:
18 Nov 2018 10:57 am

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
