20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने यूपी के इस शहर को दी करोड़ों की सौगात, बच्चों को बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट

आज एक दिन के दौरे पर बागपत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की सौगात दी। इसी के साथ 351 करोड़ रुपए की 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification
CM yogi baghpat news

बागपत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ बच्चे को दुलारते हुए।

CM Yogi Baghpat visit: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने एक दिवसीय बागपत दौरे के कार्यक्रम के अंतर्गत जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में पहुंचकर विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें गन्ना, उद्यान, वन ,चिकित्सा ,आयुष महिला कल्याण आदि विभागों की प्रदर्शनी लगी थी।

8 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में 150 पुरुषों हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने जनपद बागपत में 351 करोड़ रुपए की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें जनपद बागपत में 113.64 करोड़ की 116 परियोजनाओं का शिलान्यास और 237.62 करोड़ रुपए की 195 परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी के हाथों किया गया।

इन परियोजनाओं में 8 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में 150 पुरुषों हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य, एक करोड़ 62 लाख से पुलिस लाइन में 32 महिलाओं हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण आदि कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा जनपद में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है।

IMAGE CREDIT: बागपत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चे को दुलारते हुए।

8.78 करोड रुपए की लागत से सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय पावला का निर्माण
जनपद में लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में 8.78 करोड रुपए की लागत से सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय पावला का निर्माण के अलावा 50 शैयायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निर्माण, 3 करोड़ 9 लाख से खोखरा भगवानपुर गांव में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण के अंतर्गत सत्संग हॉल ,बाउंड्री वॉल, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण शामिल है। इसके अलावा हाईटेक नर्सरी ,हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का निर्माण के लिए भी धनराशि दी गई है।

IMAGE CREDIT: बागपत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदर्शनी में लगे स्टाल का अवलोकन करते हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विकास परियोजनाएं जनपदवासियों के जीवन में सुधार व समृद्धि लाएंगी विकास ही आगे बढ़ने का माध्यम बनेगा। विकास से ही जनपद बागपत के लोगों के सुख एवं समृद्धि का मार्ग सुदृढ़ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : Photo: मुख्यमंत्री योगी ने बागपत में किया 256 किलो के घंटा का लोकार्पण, जिले को दी 351 करोड की सौगात

विकास की योजनाओं का लाभ हर तबके को
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका है यहां हर बहन सुरक्षित है हर व्यापारी उत्पीड़न से मुक्त है बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ हर तबके को दिया जा रहा है आज कोई किसी किसान की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं कर सकता कोई किसी युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकता जो ऐसा करने की कोशिश भी करता है उसे सूद समेत अपने किए कीमत चुकानी पड़ती है।