25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ने बागपत में कही बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं, 351करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Vikash Singh

Oct 26, 2023

cm_yogi_firing_speeches_.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत के दौरे पर है. यहां सीएम योगी ने 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। CM ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे हैं। 351 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं मिलेगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले विकास कार्यों में भी भेदभाव होता था। अब किसी से भी भेदभाव नहीं होगा। बागपत चीनी मिल की कार्ययोजना तैयार में है. हमें विकास के लिए काम करना है। हमारा किसान अब परेशान नहीं होगा।

CM ने आगे कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सरकार काम कर रही है। बागपत में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा।