19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: 4 गाय पालने वालों को हर महीने मिलेंगे 3600 रुपये, सरकार ने जारी की नई प्लानिंग

Highlights . सरकार ने दिया 835 गाय को पालने का लक्ष्य . पशु पालकों की तलाश में जुटा प्रशासन. एक पशु पालक को चार गाय दी जाएगी पालने के लिए  

less than 1 minute read
Google source verification
go_1.png

बागपत. गोवंश की मौत को लेकर अब शासन ने नया आदेश जारी कर दिया है। यूपी के सभी जिलों में लक्ष्य दिए गए हैं। गोवंश पालने वाले इच्छुकों को पालन पोषण कर सकेंगे। इसके लिए शासन ने ₹30 प्रतिदिन प्रति पशु के हिसाब से दिया जाएगा। बागपत जनपद में 4 गोवंश लेकर पालने वाले को अब सरकार की तरफ से 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। डीएम शकुंतला गौतम का कहना है कि यह अभियान जनपद में शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक डवलपमेंट अधिकारी, ग्राम प्रधानों, व पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन की तरफ से 835 गोवंश का पालने के लिए देना का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य नवंबर माह में पूरा करना है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रामलीला की झांकी मेंं दिखी देशभक्ति की झलक तो लोग बोले..

यह भी पढ़ें: VIDEO: #Navratri पर मीट की दुकान खुली होने से हिंदू संगठन का प्रदर्शन, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स