22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : साइड लगने पर तो कोई फिल्मों में भी गोली नहीं मारता, नाटकीय है बागपत का ये मर्डर!

Crime : मुजफ्फरनर से गाजियाबाद जा रहे दंपति की कार से बागपत क्षेत्र में बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गई। इस पर बाइक सवार युवकों ने कार में सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी!

2 min read
Google source verification
Murder

Crime

Crime : उत्तर प्रदेश के बागपत की ये घटना आपको हैरान कर देगी। मुजफ्फरनगर से एक दपंति बागपत के रास्ते गाजियाबाद जा रहा था। रास्ते में बाइक से जा रहे युवकों को इनकी कार की साइड लग गई। इस घटना के बाद बाइक सवार युवकों और दंपति में बहस हो गई और दुस्साहसिक ढंग से बाइक सवार युवकों ने कार में बैठी महिला को गोली मार दी। प्रथम दृष्टया यह घटना कानून व्यवस्था को खुलेतौर पर चुनौती देने वाली लगी लेकिन जब पुलिस ने गोली मारने वाले हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने जो बताया उसे जानकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

ऐसा तो फिल्मों में भी नहीं होता ( Crime )

आप भी ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बाइक सवार युवकों ने भले ही साइड लगने के बाद गोली मारी हो लेकिन इस हत्याकांड की पूरी कहानी पहले से ही रच ली गई थी। इस कहानी का सूत्रधार भी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला। पकड़े गए हत्यारोपियों ने पुलिस ने को बताया कि साइड लगना, बहस होना और फिर गोली मारकर भाग जाना, यह सब पहले से तय था। यह योजना भी किसी अन्य व्यक्ति या दुश्मन ने नहीं बल्कि खुद महिला के पति ने बनाई थी। इसके लिए महिला के पति ने हमलावरों को किराए पर खरीदा था। इनसे कहा गया था कि आप लोग कार में साइड मार देना और फिर बहस के बाद मेरी पत्नी को गोली मार देना। सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ लेकिन घटना के बाद से ही पुलिस को ये बात समझ नहीं आ रही थी कि साइड लगने पर बाइक सवार युवकों ने महिला को ही गोली क्यों मारी ?

पति-पत्नी का चल रहा था विवाद

यह दंपति मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद जा रहा था। घटनाक्रम के अनुसार 9 फरवरी को थाना दोघट क्षेत्र में एक दंपति की कार से बाइक सवार युवकों की टक्कर हो जाती है। बाइक सवार युवक कार में सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर देते हैं। पति अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराता है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करती है। इनमें पहला युवक देवेंद्र दूसरा सोनू और तीसरा कैलाश ये तीनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं जबकि पंकज जो कैब ड्राइवर है वो मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पांचवा गौरव पुत्र तेजवीर जो महिला का पति है। इस पूरी का छठा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम, जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा!