30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्यपाल मलिक का ट्वीट, ‘मैं बागी हो सकता हूं गद्दार नहीं’, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दिया जवाब

SatyaPal Malik Tweet : पहलगाम में हुए आतंकी हमलों पर दिए गए बयनों को लेकर पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा। अब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट की।

2 min read
Google source verification

सत्यपाल मलिक।

SatyaPal Malik Tweet : पहलगाम में हुए आतंकी हमलों पर दिए गए बयनों को लेकर पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा। अब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट की। सत्यपाल मलिक ने ट्वीटर पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, उनका कहना है जो सवाल उन्होंने पहले किए थे, आज भी उनके वही सवाल हैं। वह डरने वाले नहीं।

लिखा, ‘नमस्कार साथियों, बहुत से लोग मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं, अनाप शनाप मेरे खिलाफ लिख रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उस किसान क़ौम का बेटा हूं, मैं बाग़ी हो सकता हूं लेकिन गद्दार होना मेरी फितरत में नहीं है। मैंने मेरे जीवन में झुकना नहीं सीखा सत्ता पक्ष से मेरे आज़ भी वही सवाल है।

सरकार पर लगाया था लापरवाही का आरोप

सत्यपाल मलिक ने 6 मई को एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था कि इस असफलता के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। सत्यपाल मलिक का यह बयान पाकिस्तान में खूब चर्चित हुआ। पाकिस्तान के कई नेताओं और सेना ने उनके बयान का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने बचाव में और भारत सरकार पर आरोप लगाने के लिए मलिक के बयान का सहारा लिया। इस वजह से भारत में कई लोग सोशल मीडिया पर सत्यपाल मलिक को ट्रोल कर रहे थे।

आपरेशन सिंदूर के बाद की थी सेना की तारीफ

आपरेशन सिंदूर के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सुर बदले बदले नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने सेना की तारीफ की थी। उन्होंने आपरेशन सिंदूर के ठीक एक दिन पहले बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध का माहौल बना दिया है। लेकिन, वह कुछ कर नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें : विक्रम मिसरी पर हुआ अटैक तो अखिलेश यादव ने संभाला मोर्चा, सोशल मीडिया पर लिखा- तुरंत गहरी जांच हो

कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार, गोवा और मेघालय शामिल है। राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद वह पूरी तरह से सरकार के आलोचक बन गए। किसान आंदोलन के दौरान भी सत्यपाल मलिक ने सरकार  की काफी आलोचना की थी