
बागपत. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बागपत (Baghpat) जेल में पूर्वांचल के डाॅन मुन्ना बजरंगी की हत्या (Munna Bajrangi Murder Case) के मामले में सुनील राठी (Sunil Rathi) के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इस मामले में मुन्ना बजरंगी की पत्नी की शिकायत पर हुई जांच में पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह सहित अन्य आरोपियों को क्लीनचिट मिल सकती है। मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच अंतिम स्थिति में हैं। बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुनील राठी तिहाड़ जेल में बंद है।
इस मामले की जांच कर रहे खेकड़ा थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि विवेचना में अभी तक सुनील राठी के अलावा किसी अन्य के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल विवेचना जारी रही है। जल्द ही इस केस की फाइल बंद कर दी जाएगी। इससे साफ है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत अन्य आरोपियों को मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में क्लीनचिट मिल सकती है। ज्ञात हो कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी की शिकायत के बाद पूर्व सांसद समेत अन्य को इस केस में शामिल करते हुए जांच हो रही थी।
बता दें कि मुन्ना बजरंगी को 8 जुलाई 2018 को पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित व उनके भाई नारायण दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस झांसी से बागपत जेल लाई थी। जहां 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी को अदालत में पेश किया जाना था। इसके चलते मुन्ना बजरंगी को रात में जेल में दाखिल किया गया था। इसी बी 9 जुलाई की सुबह जेल में गोली मारकर मुन्ना बजरंगी को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हत्याकांड के बाद पहले से जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी का जुर्म कबूल किया था।
Published on:
23 Nov 2019 10:13 am

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
