
बागपत। जिले के एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन की मासूम बच्ची के साथ 15 दिन पूर्व हुई दुष्कर्म की वारदात के मामले में थाना पुलिस की तरफ से आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में बागपत के एसपी ने थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं इसके साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है। फिलहाल मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है और एसपी बागपत ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ककड़ीपुर गांव निवासी युवक की बेटी गांव के ही एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है। जिसके साथ स्कूल के ही टॉयलेट में एक छात्र ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी 16 अगस्त को स्कूल में पढऩे के लिए गयी थी और जब वह घर आई तो अपने पेट मे दर्द बताकर रो रही थी। इस पर परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे तो महिला डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। पता चलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजन स्कूल में बच्ची को लेकर पहुंचे तो टीचर मामले में चुप बैठने की बात कहकर उन्हें स्कूल से भगा दिया।
थाना प्रभारी ने पीडि़तों की शिकायत पर कार्रवाई की जगह भगाया
स्कूल में सुनवाई न होने पर पीडि़त परिवार मासूम बच्ची को लेकर थाने पहुंचा। आरोप है कि वहां मौजूद थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने थाने से उन्हें बिना किसी कार्रवाई के ही भगा दिया। इसके बाद पीडि़त परिवार गुहार लेकर जिले के एसपी के पास पहुंचे, तो एसपी बागपत ने मामले में लापरवाही बरतने के मामले में थाना अध्यक्ष नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई के लिए जांच टीम बैठा दी है। फिलहाल पीडि़त बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और पीडि़त परिवार मामले में न्याय की गुहार लगा रहा है।
Updated on:
04 Sept 2019 05:25 pm
Published on:
04 Sept 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
