26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में बहन को इस हालत में देख चौंक गया भाई, फिर जो हुआ

मुख्य बातें महिला के भाई ने पुलिस को दी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस दहेज में कार न देने पर बहन के साथ मारपीट कर जंगल में डालने का लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Sep 01, 2019

bagpat.jpg

बागपत। दहेज में कार न देने से नाराज ससुरालियों पर आरोप है कि उन्होंने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी और अधमरा कर भोपुरा के जंगल में फेंक गए। पीडि़ता के भाई ने दोघट थाने पर महिला के पति, सास व देवर के खिलाफ तहरीर दी है।

भोपुरा निवासी राजीव ने दोघट थाने पर तहरीर दी कि उसकी बहन काजल की शादी मार्च 2018 में मालैंडी निवासी शुभम पुत्र तेजपाल हाल निवासी रणजीत नगर आदर्श मंडी शामली के साथ हुई थी। शादी में दान दहेज के साथ 4.35 लाख रुपए दिए थे, लेकिन उसके ससुराल वाले दहेज में कार भी मांग रहे थे। कार न देने पर काजल के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत महिला थाने पर की गई लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर समझौता कराने के बाद काजल को ससुराल भेज दिया। उसके बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आए और उसके साथ फिर मारपीट करने लगे। राजीव ने बताया कि शुक्रवार को ससुराल वालों ने काजल के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ मारपीट कर दी। उसके बाद काजल को बोपुरा के जंगल में गाड़ी से फेंककर चले गए। ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उसका उपचार कराया। महिला को होश आने पर उसे थाने लाए। पुलिस ने उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए बिनौली सीएचसी भेज दिया। उसने दोघट थाने पर काजल के पति शुभम समेत सास व देवर के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ रमेश सिंह सिधू ने बताया को पीडि़त महिला को अस्पताल भेजा गया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कमरे में लगवा दिए थे सीसीटीवी कैमरे

राजीव ने बताया कि ससुरालियों ने उसकी बहन के कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए थे, जिससे उस पर नजर रखी जा सके, लेकिन विरोध के बाद कमरे से सीसीटीवी कैमरे हटवा दिए गए थे