22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला रंग होने के चलते मौलवी पति ने कर दी पत्नी की हत्या, परिजनों ने एसपी कार्यालय पर शव रखकर की ये मांग

Highlights मायके से ले जाते हुए आरोपी मौलवी ने वारदात को दिया अंजाम पत्नी की हत्या कर शव को जलाकर फेंका मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Sep 26, 2019

hagama.jpg

बागपत। दामाद के साथ मायके से जाते समय अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बेटी का शव मिलने के बाद परिजनों ने बागपत स्थित एसपी कार्यालय पर शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपी मौलवी दामाद को गिरफ्तार करने के साथ ही बिनौली में तैनात थाना प्रभारी को संस्पेड करने की गुहार लगाई। वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोस्तों के साथ बैठे 2 भाईयों की पड़ोसी ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या, वारदात के बाद इलाके में मचा हड़कंप

पांच साल पहले की थी बेटी की शादी

बिनौली थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी जिलेदीन ने अपनी पुत्री आसिफा की शादी पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर के कशेरवा निवासी आबिद के साथ की थी। आबिद मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। बताया जा रहा है कि आसिफा अपने मायके में आई हुई थी। 16 सितम्बर को उसका पति अपने तीन साथियों के साथ कार लेकर गांव पहुंचा। आरोप है कि इसके वह मायके से जबरन पत्नी आसिफा को लेकर निकल गया। इसके बाद उसकी हत्या कर गाजियाबाद के टीला मोड के पास शव को जंगल में जला दिया। वहीं बेटी का कुछ पता न लगने पर पिता जिलेदिन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उन्हें गुमराह किया गया। काफी दबाव के बाद भी आरोपी को मामूली धराओं में चालान कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है।

युवती का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम ने की शादी और फिर दिया तीन तलाक, रेलवे स्‍टेशन पर गुजार रही जिंदगी

आरोपी ने बताया गंगनहर में फेंका शव, लेकिन जला मिला

वही पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी मौलवी ने बताया कि उन्हें पत्नी का रंग काला होने की वजह से उसकी हत्या कर शव को गंगनहर में डाल दिया। इस परिजन बेटी का शव नहर में तलाश कर रहे थे, लेकिन आसिफा का शव जली हालत में गाजियाबाद से मिला। परिवार को इसका पता पुलिस द्वारा अखबार में दी गई सूचना से लगा। अब परिवार ने मृतका का शव एसपी ऑफिस पर रखकर लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने व आरोपी को 302 की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। हंगामा की सूचना पर कोतवाली पुलिस व सीओ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। जिसके बाद पीडि़त अपने गांव लौट गए।