
बागपत में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिले के ब्लाक, पंचायतों से लाए गए अमृत कलश।
बागपत जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विकास भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट लोकमंच तक पहुंची। जहां पंच प्रण की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रगान हुआ। यात्रा के आगे स्कूली बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा और भारत स्काउट एंड गाइड के युवा रहे।
जिले के ब्लाकों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं से लाए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा
बता दे कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा, शिलाफलकम की स्थापना और अमृत वाटिका बनाई गई। इसके बाद ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज जिला स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिले के ब्लाकों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं से लाए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा गया। जो लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लखनऊ में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा
कार्यक्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के चयनित 15 युवाओं को अमृत कलश सौंपे। जिनसे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसमें से एक अमृत कलश को नई दिल्ली में लेकर जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी जनपदवासियों के लिए गर्व का विषय है कि युवाओं द्वारा जिले की मिट्टी को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाया जा रहा है।
15 सदस्य युवाओं के प्रतिनिधि मंडल में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला
लखनऊ और नई दिल्ली में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए ट्यौढी के अमन कुमार ने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है जब 15 सदस्य युवाओं के प्रतिनिधि मंडल में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
बड़ौत निवासी संयम सिंह ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि यह उनका गौरव है कि वह जिले की मिट्टी को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में लेकर जा रहे हैं। इस अवसर पर सीडीओ हरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।
Published on:
25 Oct 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
