
प्रधानमंत्री मोदी पर बना अब यह रैप साॅग, युवाआें के बीच हुआ फेमस, वायरल हो रहा वीडियो
बागपत।2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में भाजपा को हराने के लिए एकजुट हो रहे है।वहीं PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूथ के बीच लोकप्रियता बढ़ने लगी है।इसकी वजह प्रधानमंत्री के लिए social media सोशल मीडिया पर लड़की द्वारा गाया जा रहा 'मोदी वन्स मोर' Modi Once More रैप साॅग है।जो पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इतना ही यूट्यूब पर इस साॅग को अब तक हजारों लोग देख चुके है।वहीं युवा इसे जमकर शेयर कर रहे है।यूपी के बागपत जिले के कर्इ युवाआें ने बताया कि इस साॅग को सुनकर मजा आ गया है।
तीन दिन पहले यूट्यूब पर आया 'मोदी वन्स मोर' रैप साॅग
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले ही सोशल मीडिया यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी फैन के नाम से बने अकाउंट पर 'मोदी मोर' (Modi Once More) रैप सॉन्ग (Rap Song) डाला गया है।इसे एक लड़की ने गाते हुए उसके साथ दो से तीन लड़कों ने लय में लय मिलाकर मोदी सरकार की योजनाआें को गिनाया है।जिसके बाद से यह गाना जमकर वायरल हो रहा है।इस साॅग को अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके है।गाने की शुरुआत 'हर कदम अब साथ बढ़ाना है, साथ नमो के हम सबको आना है से की गर्इ है।
शहर से लेकर गांव तक वायरल हुआ यह साॅग
बागपत के रहने वाले साेबित त्यागी ने बताया कि मैंने कल ही यह गाना सुना।मुझे बहुत अच्छा लगा।अब तक कर्इ बार सुन चुका है।यह साॅग एक तरह को जोश भी देता है।मुझे यह साॅग बहुत अच्छा लगा।वहीं अनुज ने बताया कि मोदी वन्स मोर साॅग का लिंक मुझे आज ही व्हाट्सएेप पर एक ग्रुप पर मिला।मेरे कर्इ दोस्तों को यह साॅग यट्यूब आैर फेसबुक के जरिये मिला।तभी हमने सुना।
Published on:
03 Feb 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
