17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम युवक ने खुद कटवाई दाढ़ी और रचा ड्रामा, सीएम योगी से लेकर अमित शाह को किया ट्वीट, लेकिन खुल गई पोल

मुस्लिम शख्स के झूठ की खुली पोल खुद कटवाई दाढ़ी और रचा ड्रामा सनसनी खेज खुलासे के बाद मांगी मांफी

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-08-30_14-45-59.jpeg

बागपत। देश में हिंदू-मुस्लिम विचारधारा को लेकर बढ़ती खाई का कुछ शरारती तत्व फायदा उठा रहे हैं। एक बार फिर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम शख्स ने खुद ही अपनी दाढ़ी कटवा लिए। लेकिन घर जाकर उसने ट्रेन में असमाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं ट्विटर पर शिकायत भी की। लेकिन तभी मामले का खुलासा हो गया।

दरअसल बागपत के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी युवक मोहम्मद फारुख छाता बनाने का काम करता है। गुरुवार को वह अपने किसी दोस्त से मिलने दिल्ली गया था। लेकिन जब वह वापस अपने घर पहुंचा तो उसके कपड़े फटे हुए थे और दाढ़ी-मूछ गायब थी। घर वालों ने जब पूछा तो उसने बताया कि ट्रेन में शरारती तत्‍वों द्वारा उसके साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी भी काट दी। फारुख की बात पर विश्वास करते हुए उसी के घर के किसी सदस्य ने ट्वीट कर सीएम योगी, यूपी पुलिस, बागपत पुलिस समेत गृहमंत्री अमित शाह और कई मीडिया संस्थानों को टैग कर दिया।

ट्वीट देखते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हरकत में आई बागपत पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए फारुख के घर पहुंची। जहां उन्होंने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में शख्स बार-बार बयान से भटक रहा था और सही-सही जवाब नहीं दे पा रहा था। इस बीच उसकी पोल खुल गई और उसने सारी सच्चाई उगल दी। युवक के बयान सुनकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

दरअसल मुस्लिम युवक ने बताया कि गर्मी के कारण खुद ही वह दिल्ली के खजूरी पुस्ते के पास पहुंचकर एक हेयर सैलून पर उसने अपनी दाढ़ी कटवा ली। लेकिन उसे डर था कि घरवाले दाढ़ी कटवाने पर विवाद करेंगे और घर में हंगामा होगा। इसलिए घर पहुंचकर समाज व परिवार के डर से ट्रेन में शरारती तत्व द्वारा मारपीट कर दाढ़ी काटने का ड्रामा रच दिया। इतना ही नहीं उसने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए उसने अपने कपड़े भी फाड़ लिए।

इस पूरे मामले में एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताय कि युवक से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई। जिसमें युवक की करतूत की पोल खुल गयी। हालाकि मुस्लिम शख्स मोहम्मद फारुख ने पोल खुलने पर थाने में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी। एसपी का कहना है कि युवक के साथ कोई घटना नहीं हुई है। उसने गलत जानकारी दी थी।