29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्र 2020- 21 के लिए प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

Highlights - परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले शुरू - लॉकडाउन को देखते हुए की गई नई पहल - बीएसए राजीव रंजन ने की सराहना

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Apr 30, 2020

admission.jpg

,,

बागपत. सरकारी स्कूलों को भले ही कम आंका जाता हो, लेकिन अब वह भी निजी स्कूलों को टक्कर देने की शुरुआत कर चुके हैं। पूर्व में पब्लिक स्कूलों की भांति अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन से सरकार निजी स्कूलों जैसा माहौल दे पा रही है। इसके अलावा स्कूलों को कायाकल्प अभियान के तहत चमकाया गया है। लॉकडाउन के बीच परिषदीय स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है। शिक्षक-शिक्षिकाएं वॉटसऐप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब स्कूलों ने अपने स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया भी निजी स्कूलों की भांति शुरू कर दी है। बता दें कि स्कूलों की यह प्रवेश प्रक्रिया लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें- डीएम की मांग- सभी स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां अभी से घोषित करे सरकार

परिषदीय स्कूल में भी अब ऑनलाइन दाखिले आपको देखने को मिलेंगे। जिले के बिनोली ब्लॉक के इदरीशपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिषदीय स्कूल समेत कई स्कूलों ने प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास मलिक ने बताया कि उनके स्कूल में स्मार्ट क्लास की भी शुरुआत हो चुकी है। बच्चों को प्रोजेक्टर पर पढ़ाया जाता है। उन्होंने सत्र 2020- 21 के प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए गूगल पर एक लिंक तैयार किया गया है। उस पर अभिभावक को जाना होगा, जिसके बाद पूरा आवेदन पत्र खुलकर सामने आ जाएगा। इस आवेदन पत्र में अभिभावक को संपूर्ण जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद उस छात्र का दाखिला हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंधक समिति के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावकों के मोबाइल नंबर की सूची तैयार की जा रही है और उन नंबरों पर पूर्ण जानकारी भेजने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को इसका पता चल सके। जनपद का पहला स्कूल भी यही है, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ते हैं। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से लोकडाउन का भी पालन हो रहा है और प्रवेश प्रक्रिया भी। बीएसए राजीव रंजन ने बताया स्कूलों की और से यह सराहनीय कार्य है। अन्य स्कूलों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया भी चलती रहे और लॉकडाउन का पालन भी अच्छी तरह होता है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बेजुबानों का मसीहा बना युवक, सैकड़ों जानवरों को रोज खिला रहा है चारा

Story Loader