
लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
लौहपुरुष 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार बल्लभभाई पटेल जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। व उपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।
सरदार बल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों, विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूॅं’’।
विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे ,डिप्टी कलेक्टर आदि उपस्थित रहे।
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि...
मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा, मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।
मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं...भारत माता की जय...। इस दौरान कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम ने आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे अपने देश के प्रति इमानदार रहना चाहिए।
Updated on:
31 Oct 2023 01:33 pm
Published on:
31 Oct 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
