
कवियत्री अनामिका अंबर और पति कवि सौरभ सुमन जैन।
कवियत्री अनामिका अंबर के पति सौरभ सुमन को काव्य पाठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करना भारी पड़ गया। आरोप है कि सौरभ को काव्य पाठ करने से रोक दिया गया।
वहीं स्कूल चेयरमैन के भाई ने इस आरोप को नकार दिया है। बागपत रोड स्थित डालूहेड़ा गांव में एक स्कूल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें संहयोजन और संचालन की जिम्ममदारी कवि सौरभ जैन सुमन के पास थी।
इसमें कवि डा. हरिओम पंवार के साथ हिमांशु बवंडर, रमेश शर्मा, सपना सोनी, पंकज शर्मा, एकता भारती और विनोद पाल मौजूद थे। सौरभ सुमन ने बताया कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर कविता पढ़ रहे थे।
उन्होंने नाम लिए बगैर वर्तमान प्रधानमंत्री का जिक्र किया तो कालेज चेयरमैन मूलचंद यादव ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यहां यह सब न सुनाएं। इसके बाद सौरभ सुमन काव्य पाठ नहीं किया। उन्होंने बताया कि डा. हरिओम पंवार ने चयरमैन के रवैये पर आपत्ति जताई।
चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया तो फोन उनके छोटे भाई राकेश यादव ने उठाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कवि को काव्य पाठ से नहीं रोका गया। आरोप पूरी तरह गलत है।
हिमांशु बवंडर ने कहा कि आगे की दीर्घा में बैठे कुछ लोगों ने सौरभ सुमन को कविता पाठ रोका था। वहीं, कवि सम्मेलन से पहले आयोजित कार्यक्रम में डीएम बागपत राजकमल यादव भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में पूर्व मंत्री राकेश यादव, विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व डीआइओएस श्रवण कुमार व अयूब अंसारी मौजूद रहे।
Published on:
21 Apr 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
