19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat News: पहले दुष्कर्म का आरोप, थाने में हुई पंचायत में तय हुआ निकाह, बोली युवती कबूल है! कबूल है!

एक युवती ने युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इस पर थाने में पंचायत बैठी और वहीं पर दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता के निकाह का फैसला हुआ। इसके बाद दोनों ने मस्जिद में एक दूसरे को कबूल कर लिया।

2 min read
Google source verification
rape.jpg

Baghpat news: बागपत की रहने वाली एक युवती ने युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। गांव के जिम्मेदार लोग भी थाने पहुंचे और थाने में ही पंचायत बैठ गई। पंचायत ने युवक और युवती के निकाह का फैसला सुनाया। जिसके बाद दोनों ने मस्जिद में निकाह में एक-दूसरे को कबूल कर लिया। खेकड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। इसको लेकर थाने में पंचायत बैठ गई। जहां युवती व युवक का निकाह कराने का फैसला हुआ और उनका रात में मस्जिद में निकाह कराने की बात कही गई।

युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया था कि उसने निकाह का झांसा देकर कई महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। खेकड़ा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया।

युवती भी कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से आरोपी युवक से निकाह कराने की बात कहने लगी। उसने निकाह न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। युवती की चेतावनी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली बुलाया और वहां दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें : Meerut News: 'समान नागरिक संहिता बर्दाश्त नहीं, शरीयत पर अमल करेंगे मुसलमान'

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ कि युवक-युवती का निकाह करा दिया जाएगा। युवती रात में निकाह कराने की जिद पर अड़ गई। बताया गया कि उनका रात में मस्जिद में निकाह कराया गया। कोतवाली प्रभारी रनवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के फैसला हुआ है कि युवक व युवती का निकाह किया जाएगा। जिसके बाद उनको जाने दिया गया।