
Baghpat news: बागपत की रहने वाली एक युवती ने युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। गांव के जिम्मेदार लोग भी थाने पहुंचे और थाने में ही पंचायत बैठ गई। पंचायत ने युवक और युवती के निकाह का फैसला सुनाया। जिसके बाद दोनों ने मस्जिद में निकाह में एक-दूसरे को कबूल कर लिया। खेकड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। इसको लेकर थाने में पंचायत बैठ गई। जहां युवती व युवक का निकाह कराने का फैसला हुआ और उनका रात में मस्जिद में निकाह कराने की बात कही गई।
युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया था कि उसने निकाह का झांसा देकर कई महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। खेकड़ा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया।
युवती भी कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से आरोपी युवक से निकाह कराने की बात कहने लगी। उसने निकाह न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। युवती की चेतावनी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली बुलाया और वहां दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत शुरू हो गई।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ कि युवक-युवती का निकाह करा दिया जाएगा। युवती रात में निकाह कराने की जिद पर अड़ गई। बताया गया कि उनका रात में मस्जिद में निकाह कराया गया। कोतवाली प्रभारी रनवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के फैसला हुआ है कि युवक व युवती का निकाह किया जाएगा। जिसके बाद उनको जाने दिया गया।
Published on:
30 Jun 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
