
बागपत। वेस्ट यूपी में अगले 1 सप्ताह तक ठंड और (Cold Waves) शीतलहर को ध्यान में रखते हुए (Bagpat) बागपत और (Amroha) अमरोहा में में 23 व 24 दिसंबर को (School closed) स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश रविवार को बागपत और अमरोहा के जिलाधिकारियों ने किये। जिसके बाद बीएसए द्वारा सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस वक्त बागपत में वेस्ट यूपी के बागपत से लेकर अमरोहा जिले में 10 डिग्री से लेकर 14 डिग्री के (Tempreture) तापमान के चलते (Cold) ठंड का प्रकोप जारी है। जिलाधिकारी ने जहां नगर निकायों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं नोनिहाल और (Student’s) छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश दिये है। मौसम विभाग की मानें तो एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के क्षेत्रों में अगले 1 हफ्ते तक ठंड का प्रभाव रहेगा। 1 सप्ताह के अंदर हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में (Cold Waves) शीतलहर के साथ ही ठंड और ज्यादा बढऩे की संभावना है। इसी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के दिये गये है।
आदेश के खिलाफ जाकर खोले स्कूल कॉलेज तो होगी कार्रवाई
बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के निर्देश अनुसार जिले के सभी शैक्षिक संस्थान कॉलेज 23 व 24 दिसंबर को बंद रहेंगे और यह आदेश जनपद के सभी शिक्षक संस्थानों पर लागू होंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जिले में कोई भी शैक्षिक संस्थान दी गई अवधि में पहले नहीं खुलेंगे, अगर दो दिनों में स्कूल खुलने की शिकायत मिलती है तो संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Dec 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
