2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बेटे ने मां-बाप के कमरे में लगवाया AC तो बहु का चढ़ा पारा , बोली- सास-ससुर को जेल की हवा खिलाउंगी

UP News: बागपत में दो बुजुर्ग विकास भवन में बने वन स्टॉप सेंटर यानी महिला हेल्पलाइन 181 के कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने बहू की शिकायत की और खुद को झूठे मुकदमे से बचाने के लिए गुहार लगाया।

2 min read
Google source verification
 son-installed-ac-in-parents-room-daughter-in-law-anger

उत्तर प्रदेश के बागपत में बेटे ने मां-बाप को गर्मी से बचाने के लिए उनके कमरे में AC लगवाया तो बहु ने घर में बवाल कर दिया। जब बेटे ने बहु को समझाया तो उसने अपने सास को जेल में भिजवाने की धमकी देने लगी। इसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने वन स्टॉप सेंटर पर जाकर मदद मांगी। इस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें कुछ भी नहीं होगा और वह उनकी बहु को बुलाकर समझाएंगे।

छोटे बेटे ने भेजा था AC
बागपत में दो बुजुर्ग विकास भवन में बने वन स्टॉप सेंटर यानी महिला हेल्पलाइन 181 के कार्यालय पर पहुंचे। यहां बुजुर्ग महिला ने वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी को बताया कि वह जिला बागपत के एक गांव की रहने वाली हैं। उनके दो बेटे हैं जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। एक हफ्ते पहले छोटे बेटे ने दिल्ली से AC खरीद कर अपने बड़े भाई के हाथ घर भिजवा दिया।

बहु ने दी जेल भिजवाने की धमकी
बुजुर्ग महिला ने बताया कि बड़े बेटे की शादी 5 साल पहले हुई थी, शुरू में तो सब कुछ ठीक चल रहा था। शादी के 6 महीने बाद ही बहू अपने मायके वालों के इशारे पर कलह करने लगी। लेकिन जब बड़ा बेटा अपनी कार से एसी उतारकर मेरे कमरे में लगवाने लगा तो इसे देख उनकी पुत्रवधू का पारा चढ़ गया। वह लाल पीली होती हुईं अपने पति से झगड़ने लगी कि तुम्हें किसने कहा था। एसी खरीद कर लाने के लिए ये पति पत्नी अब घर में ऐसी कि नहीं जेल की हवा खाएंगे। इन के खिलाफ में घरेलू हिंसा तथा ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा थाने में दर्ज कराऊंगी।

यह भी पढ़ें: UP Crime: शाहजहांपुर में दो हिस्ट्रीशीटरों ने एक दूसरे पर फिल्मी स्टाईल में तान दी बंदूक, जांच में जुटी पुलिस

बुजुर्ग दंपति को दिया आश्वासन
महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी ने बुजुर्ग महिला को आश्वासन दिया कि आप घबराइए मत। हम आपके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नैना शर्मा ने कहा कि पुत्रवधू को बुलाकर बात कर पता लगाया जाएगा कि वास्तविकता क्या है? इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।