बागपत।बागपत जनपद में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।बीती रात जहां एक ट्रक की टक्कर से चालक की मौत हो गई।वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं दूसरी घटना बागपत तहसील क्षेत्र के ही गोना गांव के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की है।जहां गोना गांव के समीप र्इस्टर्न पेरिफेरल हार्इ-वे पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर हो गर्इ।जिसमे बिजनौर निवासी तोफीक पुत्र इन्तिजार गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि तोफीक सीमेन्ट से भरा टेम्पो गुडगांव से गाजियबाद जा रहा था।जैसे ही वह गौना के समीप पहुंचा।तो पहले से ही खड़ा सेब से भरे ट्रक मे जा टकराया।जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था मे पुलिस ने उसे गाजियाबाद अस्पताल में भर्ती कराया।ट्रक की टक्कर से सेब से भरा ट्रक से सारे सेब हाइवे पर गिर गए।