UP Crime: दिल्ली में नौकरी करने वाला दीपक वीकेंड पर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सीट को लेकर विवाद हुआ और यात्रियों ने इसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी
UP Crime : देश की राजधानी दिल्ली से सहारनपुर के लिए रवाना हुई चलती ट्रेन में बागपत के पास एक यात्री की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही फरकपुर स्टेशन के पास पहुंची तो यहां चलती ट्रेन में कुछ लोगों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि इसके बाद 15 से 20 लोगों ने एक यात्री को पीटना शुरू कर दिया। लात- घूंसो और बेल्ट से इसकी पिटाई करने लगे और तब तक मरते रहे जब तक इसकी मौत नहीं हो गई।
ट्रेन में सवार एक दूसरे यात्री ने इस घटना के बारे में पिट रहे यात्री के परिजनों को सूचना दे दी। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि यह युवक मूल रूप से बागपत का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था। प्रत्येक शुक्रवार को वीकेंड पर यह दिल्ली से बागपत अपने घर आ जाता था।
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले ऋषि यादव का 39 वर्षीय बेटा दीपक दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को हर सप्ताह की तरह वह घर वापस लौट रहा था। ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर इसका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। जब यह ट्रेन फरकपुर स्टेशन के पास पहुंची तो यहां 15 से अधिक यात्रियों ने मिलकर इस पर हमला कर दिया। हमलावर इसे पीटने लगे और तक तक मारते रहे जब तक दीपक बेसुध नहीं हो गया।
दीपक डेली पैसेंजर था इसलिए इसी ट्रेन में सफर कर रहा एक अन्य यात्री दीपक को जानता था और इसने दीपक के घर वालों को पूरे मामले की सूचना दे दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सा ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है अब आरोपियों को पकड़ा जा रहा है जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो फुटेज के आधार पर भी हमलावरों की शरारत की जा रही है।
देश की राजधानी दिल्लीसे सहारनपुर के लिए रवाना हुई