28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police : कुख्यात विनोद की 3 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज

UP Police : बागपत पुलिस ने कुख्यात विनोद की तीन करोड़ रुपये कीमत की जमीन कुर्क की है। इस गैंग की अन्य संपत्तियों की भी तलाश की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

UP Police : बागपत पुलिस ने कुख्यात विनोद की तीन करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह यह संपत्ति विनोद ने अलग-अलग तरीकों से कमाई थी। पुलिस का कहना है कि लगातार शिकायतें मिल रही थी। मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की गई है।

गैंग की कमर तोड़ना चाहती है ( UP Police )

बागपत पुलिस के अनुसार विनोद पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। विनोद अपने गैंग का गैंग लीडर है। यह गैंग लोगों को एक 50 बीघा जमीन दिखाकर उनसे ठगी करता है। इस जमीन को दिखाकर इस गैंग ने कई लोगों से ठगी की है। पुलिस के अनुसार इस गैंग में विनोद का पूरा परिवार शामिल है। इसके भाई और परिवार के अन्य लोग भी ठगी में शामिल रहते हैं। अभी तक जो शिकायतें मिली हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं की है। उनका भी पता कराया जा रहा है अगर कोई और शिकायत मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार फिलहाल जो संपत्ति कुर्क की गई है उसकी बाजारी कीमत करीब 3 करोड रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस गैंग की कमर तोड़ने के लिए न्यायालय से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई को संपन्न कराया है।

यह भी पढ़ें : थाने में रखी थी वर्षों पुरानी शराब, एसएसपी ने देखी तो चलवा दिया बुलडोजर